पटना, 4 नवंबर . जम्मू-कश्मीर में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के विधायक वहीद पारा ने संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने के खिलाफ केंद्रशासित प्रदेश के विधानसभा में सोमवार को एक प्रस्ताव पेश किया. उन्होंने जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा वापस देने की भी मांग की. बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने इसकी आलोचना की है.
भाजपा नेता ने से बात करते हुए कहा, “जो लोग भारत के हितैषी हैं, मां भारती की संतानों के एक राष्ट्र की बात को आत्मसात करते हैं, वे यह भाषा नहीं बोल सकते. जो लोग ऐसी भाषा बोलते हैं, उनकी मानसिकता पाकिस्तान के साथ जुड़ी हुई है. मां भारती की संतानों को अपमानित करने और उनको आतंकियों का शिकार बनाने का खेल अब नहीं चलेगा. अब भारत में ‘एक राष्ट्र, एक कानून’ का सनातनी संतानों ने मिलकर निर्णय लिया है. अब यही चलेगा.”
इसके बाद उन्होंने तेजस्वी यादव के उस एक्स पोस्ट पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी जिसमें राजद नेता ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर राज्य के 110 अपराधों की लिस्ट जारी की. यादव ने लिखा था, “विगत दिनों बिहार में हुई 110 से अधिक हत्याओं का दोषी कौन? सत्ता संरक्षित अपराधियों के तांडव पर मुख्यमंत्री नीतीश क्यों हैं मौन?”
इस पर उपमुख्यमंत्री ने कहा, “नेता प्रतिपक्ष का यह काम होता है कि जहां घटना घटित होती है वहां वह पहुंचें. पीड़ितों का हालचाल जानें. कहां कमियां रह गईं, उन्हें पूरा करें. सरकार ने एक्शन लिया या नहीं लिया, वह एक भी शब्द बोल नहीं पाते हैं. वह केवल आंकड़े ही जारी करते हैं. वह अक्सर छह महीने का डाटा जोड़कर आंकड़ा जारी करते हैं. तेजस्वी इस तरह का खेल बंद कर दें. यह राजद की सरकार नहीं है. इस सरकार में कानून का राज स्थापित होता है. अपराध और भ्रष्टाचार पर यहां अंकुश लगा है. वह यह आंकड़ा क्यों नहीं जारी करते कि घटना करने वाले कौन हैं?, और वे किस दल से जुड़े हैं.”
–
पीएसएम/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
अनुच्छेद 370 अब इतिहास, इसके हिमायती दिन में तारे देखना बंद करें : रविशंकर प्रसाद
राजस्थान उपचुनाव : दौसा पहुंचे सचिन पायलट, भजनलाल सरकार को घेरते हुए बोले- 11 माह के शासनकाल में...
वक्फ संशोधन बिल लाने का मकसद एक देश में एक कानून चले : प्रकाश जावड़ेकर
पीडीपी का प्रस्ताव सिर्फ दिखावा : कविंदर गुप्ता
Delhi : महिलाओं को जल्द मिलेंगे 1000 प्रतिमाह, अरविंद केजरीवाल बोले कर रहा हूं प्रबंध