Top News
Next Story
NewsPoint

ग्रेटर नोएडा : चलते ट्रक में लगी आग, ड्राइवर ने कूद कर बचाई जान, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

Send Push

ग्रेटर नोएडा, 6 नवंबर . ग्रेटर नोएडा के दादरी इलाके में आज सुबह एक चलते ट्रक में अचानक भीषण आग लग गई. आग लगते ही ड्राइवर ने गाड़ी साइड रोक कर ट्रक से बाहर कूदकर अपनी जान बचाई और इसकी सूचना पुलिस और फायर विभाग को दी गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी ने थोड़ी देर में आग पर काबू पा लिया. बताया जा रहा है कि यह ट्रक पेट्रोल और सीएनजी से चलता है और फिलहाल शॉर्ट सर्किट के चलते इसमें आग लगने की घटना सामने आई है.

फायर विभाग की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक 6 नवंबर को समय सुबह करीब 6:17 बजे ग्राम सादोपुर जीटी रोड दादरी के पास जा रहे ट्रक (पेट्रोल एवं सीएनजी) में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई.सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुऐ फायर सर्विस यूनिट घटनास्थल पर रवाना हुई और एक गाड़ी की मदद से आग को पूरी तरह से बुझा दिया गया है. इस अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई. कोई फंसा नहीं है.

बताया जा रहा है कि ट्रक में आग लगते ही ड्राइवर ने कूद कर अपनी जान बचाई. आग बुझाने के बाद स्थानीय पुलिस और फायर विभाग की टीम इस बात की जांच कर रही है कि इस ट्रक में आग कैसे लगी. फिलहाल शुरुआती जांच में वायरिंग में शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लगना बताया जा रहा है. फायर विभाग ने सभी वाहन चालकों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए बताया है कि पेट्रोल और सीएनजी की गाड़ियों में वायरिंग को पूरी तरीके से चेक कर अपने गंतव्य को निकलें और उन्हें ऑथराइज्ड सर्विस स्टेशन में ही सर्विस करवाएं ताकि इस तरीके की घटना ना हो.

पीकेटी/एएस

The post first appeared on .

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now