Top News
Next Story
NewsPoint

युवा विरोध और बेरोजगारी का डंक बीजेपी के डीएनए में : रणदीप सिंह सुरजेवाला

Send Push

कैथल, 27 सितंबर . हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए पक्ष-विपक्ष में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. कैथल में चुनावी रैली में शामिल होने आए कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने रोजगार और निवेश के मुद्दे पर राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया.

उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, “हरियाणा की बीजेपी सरकार युवा विरोधी है. युवा विरोध और बेरोजगारी का डंक बीजेपी के डीएनए में है. बेरोजगारी के अभिशाप ने हरियाणा के युवाओं की जिंदगी को अंधकार में डाल दिया है. कांग्रेस की अगली सरकार इस प्रवृत्ति को बदलेगी. राज्य में 2 लाख सरकारी नौकरियां खाली पड़ी हैं. हम इन नौकरियों को भरकर युवाओं के लिए नए अवसर मुहैया कराएंगे. नरेंद्र मोदी बड़ी-बड़ी बातें करते हैं. उन्हें केंद्र सरकार में खाली पड़े 30 लाख पदों को भरना चाहिए. यदि हरियाणा के बच्चों को 5 से 10 प्रतिशत भी पद मिल गए, तो इससे राज्य में 2 से 3 लाख और सरकारी नौकरियां आ सकती हैं.”

साथ ही, उन्होंने सरकार पर निजी क्षेत्र में लूट का आरोप लगाते हुए कहा, “बीजेपी ने निजी क्षेत्र को भी लूटा है. देश का हर दुकानदार, सब्जी वाला और मंडी में अनाज बेचने वाला व्यक्ति नौकरी पैदा कर सकता है. आपको विदेश जाकर नौकरियां ढूंढने की आवश्यकता नहीं है. यदि आप कपड़ा, सर्राफा, परचून और बर्तन जैसे क्षेत्रों को राहत दें, तो यही लोग कई लोगों को नौकरियां दे सकते हैं. पड़ोस के पंजाब, हिमाचल, जयपुर, बाड़मेर और जैसलमेर के उद्योगपति यहां आना चाहते हैं, लेकिन हम उन्हें आने का मौका नहीं दे रहे हैं. इसी तरह, उत्तर प्रदेश में नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ और कानपुर के कई उद्योगपति राज्य में आना चाहते हैं, लेकिन उन्हें कोई लाने वाला ही नहीं है. हमें उन्हें थोड़ा सा प्रोत्साहन देना है. हमें केवल इस क्षेत्र में कुछ हजार करोड़ रुपए ही अतिरिक्त देने हैं. जैसे ही हम उन्हें प्रोत्साहित करेंगे, वे यहां आएंगे और फैक्ट्रियां लगाएंगे. इस तरह प्रदेश में 10 लाख नई नौकरियां पैदा हो सकती हैं.”

इसके बाद, उन्होंने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और वर्तमान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को चुनौती देते हुए कहा, “मैं मनोहर लाल खट्टर को चुनौती देता हूं कि वे और नायब सैनी दोनों आकर राज्य के मुद्दों पर मुझसे बहस कर लें. वे मुझसे बात करें कि उन्होंने मंडी लगाकर नौकरियां कैसे बेची. पर्ची और खर्ची की बात करने वाले क्या बीजेपी के नेता बताएंगे कि हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन से जो करोड़ों रुपए की अटैचियां पकड़ी गई थीं, वह किसका पैसा था? पब्लिक सर्विस कमीशन में क्या लड़की के दहेज का पैसा इकट्ठा किया जा रहा था?”

पीएसएम/जीकेटी

The post युवा विरोध और बेरोजगारी का डंक बीजेपी के डीएनए में : रणदीप सिंह सुरजेवाला first appeared on indias news.

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now