मुंबई, 7 नवंबर . ‘किल’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले लक्ष्य लालवानी बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे के साथ अपकमिंग रोमांटिक फिल्म ‘चांद मेरा दिल’ में नजर आएंगे.
अनन्या और लक्ष्य ने अपने-अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर आने वाली फिल्म के कई पोस्टर शेयर किए. पोस्टर देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह फिल्म एक लव स्टोरी है.
दोनों ने फिल्म के पोस्टर शेयर करते हुए पोस्ट को कैप्शन दिया, “प्यार में थोड़ा पागल होना ही पड़ता है… विवेक सोनी द्वारा निर्देशित ‘चांद मेरा दिल’ 2025 में सिनेमाघरों में आ रहा है.”
विवेक सोनी ने 2021 में सान्या मल्होत्रा और अभिमन्यु दासानी अभिनीत ‘मीनाक्षी सुंदरेश्वर’ का भी निर्देशन किया था.
इस फिल्म का पोस्टर करण जौहर ने भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. उन्होंने फिल्म को “भावुक प्रेम कहानी” बताया.
उन्होंने लिखा, “हमारे पास दो चांद हैं जो एक ऐसी गहरी और ऐसी भावुक प्रेम कहानी लेकर आने के लिए तैयार हैं जो पहले कभी नहीं देखी गई. प्यार में थोड़ा पागल होना ही पड़ता है… ‘चांद मेरा दिल’ में अनन्या पांडे और लक्ष्य मुख्य भूमिकाओं में हैं.”
फिल्म का शीर्षक 1977 की फिल्म ‘हम किसी से कम नहीं’ के गाने “चांद मेरा दिल चांदनी हो तुम” से प्रेरित लगता है. इस गाने को मोहम्मद रफी ने गाया था. फिल्म में ऋषि कपूर, तारिक, काजल किरण, अमजद खान और जीनत अमान ने विशेष भूमिका निभाई थीं.
अनन्या की बात करें तो उन्हें पिछली बार विक्रमादित्य मोटवानी द्वारा निर्देशित स्क्रीनलाइफ थ्रिलर फिल्म ‘सीटीआरएल’ में देखा गया था. इसमें विहान समत भी हैं. यह फिल्म एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के बारे में थी. जब उसका बॉयफ्रेंड उसे धोखा देता है, तो वह अपने कंप्यूटर और सोशल मीडिया पर उसके डिजिटल अस्तित्व को मिटाने के लिए एक एआई ऐप का सहारा लेती है.
लक्ष्य ने निखिल नागेश भट द्वारा निर्देशित ‘किल’ में अपने अभिनय से प्रसिद्धि पाई. फिल्म के कलाकारों में तान्या मानिकतला और राघव जुयाल भी शामिल हैं.
‘किल’ में नई दिल्ली की ट्रेन यात्रा की कहानी दिखाई गई है. डाकुओं के ट्रेन में चढ़ने के बाद यह एक युद्ध का मैदान बन जाती है. ट्रेन में ही कमांडो की एक जोड़ी हमलावर डाकुओं का साहस के साथ सामना करती है.
–
एमकेएस/एकेजे
The post first appeared on .