लखनऊ, 9 नवंबर . उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान ‘बटेंगे तो कटेंगे’ को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष में लगातार पोस्टर वार जारी है. शनिवार को सपा कार्यालय के बाहर एक और पोस्टर लगाया गया है जिसमें लिखा है, “तुम बटने-कटने का राग लिखो. हम तारीख का हिसाब लिखेंगे.”
सपा कार्यालय के बाहर एक और पोस्टर लगाया गया है जिसे सपा नेता मोहम्मद इखलाक ने लगवाया है. उसमें उन्होंने स्लोगन के जरिए सत्तारूढ़ दल को घेरने का प्रयास किया है. तुम बटने-कटने का राग लिखो, हम तारीख का हिसाब लिखेंगे. तुम नफरत का योग लिखो, हम तरक्की का संयोग लिखेंगे. तुम जमीन पर जुल्म लिखो. हम आसमान में पीडीए का इंकलाब लिखेंगे.
पोस्टर में महंगाई और कानून व्यवस्था को लेकर भी छोटे छोटे चित्र दर्शाए गए हैं. तस्वीर में सपा मुखिया अखिलेश यादव के साथ शिवपाल और आदित्य यादव की भी फोटो लगाई गई है.
ज्ञात हो कि इसके पहले शुक्रवार को वाराणसी में भी सपा की तरफ से पोस्टर लगाया गया था जिसमें संकल्प 2024 लक्ष्य 2027 लिखते हुए अखिलेश यादव को भगवान श्री कृष्ण और राहुल गांधी को अर्जुन की भूमिका में दर्शाया गया था. इसके पहले गोरखपुर में भाजपा की तरफ से ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ के पोस्टर लगे. उसके बदले में सपा की ओर से ‘जुड़ेंगे तो बढ़ेंगे’ के पोस्टर भी काफी चर्चा में रहे.
उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान होना है. परिणाम की घोषणा 23 नवंबर को होगी. इस पोस्टरवार को उपचुनाव और 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर देखा जा रहा है.
–
विकेटी/एएस
The post first appeared on .
You may also like
लगातार टी20 शतक जड़ने के बाद सैमसन ने कहा, 'मौजूदा फॉर्म का अधिकतम फायदा उठाने पर है फोकस'
चौथी मंजिल से गिरकर नर्सिंग छात्रा की हुई मौत को लेकर SP ऑफिस का किया घेराव
SA vs IND: बीच में ही रुक गया था नेशनल एंथम, लेकिन नहीं रुकी टीम इंडिया और फैंस
सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि एलएमवी लाइसेंस धारक परिवहन वाहन चला सकते हैं
मध्य प्रदेश में सुबह और रात बढ़ी सर्दी, पचमढ़ी-अमरकंटक सबसे ठंडे, ग्वालियर-चंबल में बारिश के आसार