नई दिल्ली, 9 नवंबर . भारत विकास की राह पर अग्रसर है. देश 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनने के लिए तैयार हो रहा है. केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारत की विकास गाथा देश की मौजूदा 3.5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था को अगले 25 वर्षों में 35 ट्रिलियन डॉलर तक ले जाएगी.
अमेजिंग गोवा ग्लोबल बिजनेस समिट 2024 के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए गोयल ने कहा कि 21वीं सदी भारत के नाम होगी. भारत आने वाले तीन वर्षों में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है. वर्तमान में भारत विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है.
उन्होंने आगे कहा, “भारत की मजबूत आर्थिक बुनियाद की वजह से अर्थव्यवस्था में तेजी देखी जा रही है. हम सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था हैं. कम मुद्रास्फीति, मजबूत विदेशी मुद्रा भंडार और निवेशकों के लिए अनुकूल माहौल ने पिछले दशक की तुलना में पिछले 10 वर्षों में भारत में दोगुना एफडीआई लाया है.”
उन्होंने कहा, “हम 2047 तक भारत को एक विकसित और समृद्ध राष्ट्र बनाने के लिए एक केंद्रित दृष्टिकोण के साथ काम कर रहे हैं. ठीक इसी समय में हम स्वतंत्रता के 100 साल पूरे होने का जश्न मना रहे होंगे.”
उन्होंने कहा, “हम 2014 में 10वें सबसे बड़े जीडीपी वाले देश थे और भारत के लोगों में बहुत कम उम्मीद थी. मुझे आपके साथ यह साझा करते हुए खुशी हो रही है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. अगले तीन वर्षों में हम दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएंगे.”
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि आज भारत को ग्लोबल सप्लाई चेन में एक भरोसेमंद भागीदार माना जाता है. वाइब्रेंट गोवा फाउंडेशन की पहल पर आयोजित इस शिखर सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु और अन्य लोग मौजूद थे.
मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने जोर देते हुए कहा कि गोवा पीएम मोदी के दृष्टिकोण में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा, “आज, हम नए गोवा को पेश करने के लिए यहां हैं, जो भविष्य में एक निवेश गंतव्य के रूप में उभरने के लिए तैयार है. हम पर्यटन से आगे बढ़कर राज्य को उभरते उद्योगों का एक संपन्न केंद्र बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं, जो गोवा को वैश्विक मानचित्र पर उजागर करेगा.”
–
एसकेटी/एएस
The post first appeared on .
You may also like
Raipur News: नितिन गडकरी ने सड़क निर्माण के बताए चार सूत्र, जानें किस बात पर सबसे ज्यादा किया फोकस
संजू सैमसन: एक पिता के संघर्ष और बच्चे को टॉप क्रिकेटर बनाने की चाहत की कहानी
IPL 2025: मेगा ऑक्शन में एक बार फिर मिचेल स्टार्क पर लग सकती है सबसे बड़ी बोली, इन 5 फ्रेंचाइजियों की होगी ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पर निगाहें
'हम बिल्कुल सुरक्षित हैं, कोई खतरा नहीं है', PM के 'एक रहेंगे सेफ रहेंगे' बयान पर बोले संजय राउत
Udaipur आर्थ के डॉ. अरविंदर स्वीडन में संचार में हैं शीर्ष स्कोरर