ग्रेटर नोएडा, 11 नवंबर . ग्रेटर नोएडा पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई है, जिसमें एक बदमाश पुलिस की गोली से घायल होने के बाद गिरफ्तार हुआ है. उसके पास से अवैध हथियार और बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद हुई है. इस बदमाश पर एनसीआर के अलग-अलग थानों में 12 से ज्यादा मामले दर्ज हैं.
पुलिस के मुताबिक सोमवार को थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा मोजर बियर गोल चक्कर पर चेकिंग की जा रही थी. चेकिंग के दौरान मिली गोपनीय सूचना पर एक बिना नंबर की बाइक पर सवार शख्स को रुकने का इशारा किया गया. लेकिन, पुलिस के इशारे को अनदेखा कर बाइक सवार ने गाड़ी मोड़कर फरार होने की कोशिश की.
जब पुलिस ने बदमाश का पीछा किया तो उसने फायरिंग कर दी. इसके जवाब में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फायरिंग की. पुलिस की गोली बदमाश संतोष के पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से एक तमंचा, दो खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस और बाइक जब्त किया.
घायल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी के खिलाफ विभिन्न थाना क्षेत्रों में लूट, चोरी एवं अन्य जघन्य धाराओं में करीब एक दर्जन मामले दर्ज हैं. आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है. आरोपी के आपराधिक इतिहास व अन्य जानकारी जुटाई जा रही है. आरोपी काफी दिनों से वांछित चल रहा था. पुलिस के मुताबिक वह ग्रेटर नोएडा के कई मामलों में शामिल था.
–
पीकेटी/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
आभूषण प्रेमियों के लिए सोने जैसी खबर.. सोने की कीमत में अचानक भारी गिरावट आई है आज का रेट इस प्रकार
साली के 'ससुराल' रोज-रोज आता था जीजा, एक दिन सास ने देख ली करतूत, फिर..
'Singham Again' Box office collection: अजय देवगन स्टारर की हालत हुई खस्ता, 14वें दिन निराशाजनक रही कमाई
अब और सुरक्षित होगा Uber ड्राइवर्स का सफर, कंपनी ने पेश किया नया सेफ्टी फीचर
नंदी के 'कान' में कैसे बोलनी चाहिए अपनी मनोकामना? जान लें सही तरीका, तभी मिलेगा फल