भागलपुर, 13 नवंबर . बिहार के भागलपुर में आयुष्मान भारत योजना के तहत अब तक 10 लाख 50 हजार लोगों को आयुष्मान कार्ड दिए जा चुके हैं. आयुष्मान कार्ड धारक 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज प्राप्त कर सकेंगे. इस योजना के तहत जिले के कई सरकारी और निजी अस्पतालों का रजिस्ट्रेशन भी किया गया है, ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें.
साथ ही जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब तक 86 हजार पक्के आवासों को भी बनाया गया है. इसके अलावा, मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत एक हजार आवास भी बनाए गए हैं.
यह जानकारी जिले के डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने दी. उन्होंने बताया कि पूरे जिले में 650 से ज्यादा अधिक कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) संचालित हैं. इनका इस्तेमाल करते हुए आम लोग सरकारी योजनाओं तक अपनी पहुंच सुनिश्चित कर सकते हैं. इन सर्विस सेंटर के जरिए बिहार सरकार के सभी सर्टिफिकेट लोग ले सकते हैं.
साथ ही उन्होंने जल जीवन हरियाली मिशन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 2019 में शुरू हुई इस पहल से कई छोटे-छोटे तालाबों और नदियों का पुनर्निर्माण किया गया है, जिसका परिणाम यह हुआ है कि भूमिगत जल स्तर में वृद्धि हुई है.
उन्होंने आगे कहा, “प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत भागलपुर में 2024-25 के वित्तीय वर्ष में 650 लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है. अब तक 356 लाभार्थियों को राशि मंजूर कर दी गई है, जबकि 120 लोगों को राशि का वितरण किया जा चुका है. यह लक्ष्य जनवरी 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा. इसके अलावा भागलपुर में अटल टिंकरिंग लैब्स के दो नए केंद्र स्थापित किए जाएंगे. इन लैब्स में हाई स्कूल के छात्र-छात्राएं साइंटिफिक सोच और क्रिएटिविटी विकसित कर सकेंगे. इसके जरिए वे नई तकनीकों को सीखेंगे और विज्ञान के क्षेत्र में अपनी क्षमता को और आगे बढ़ा सकेंगे.”
–
पीएसएम/एएस
The post first appeared on .
You may also like
Rajasthan: सीएम भजनलाल शर्मा ने प्रशासनिक अधिकारियों को अब दे दिए है ये निर्देश, हो रही है इसकी तैयारी
UP: भाभी से मिलने आया प्रेमी गलती से पहुंच गया ननद के बिस्तर पर, फिर शुरू किया ननद के साथ ये काम, लेकिन जैसे ही आने लगा मजा तो....
सरकारी कर्मचारियों के लिए जैकपॉट! 18 महीने के बकाया डीए का आखिरकार आदेश जारी! एक सप्ताह के अंदर खाते में पैसा डाल दिया जाएगा
'किंग अब वहां आ गया है, जहां…'- पर्थ टेस्ट से पहले रवि शास्त्री ने विराट कोहली को लेकर कह दी बड़ी बात
कोरोना के बाद अब कावासाकी नोरोवायरस संक्रमण का खतरा