Singham Again Worldwide Collection: अजय देवगन की बहुचर्चित फिल्म ‘सिंघम अगेन’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए अब तक 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. इस मल्टीस्टारर फिल्म में अजय देवगन के साथ करीना कपूर खान, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ और दीपिका पादुकोण जैसे सितारों ने पर्दे पर धमाल मचा दिया है. हालांकि फिल्म को IMDb पर खास रेटिंग नहीं मिली, लेकिन सिनेमाघरों में पब्लिक ने इसे खूब सराहा है. भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अब तक 206.50 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली इस फिल्म ने कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.
टाइगर-3 और धूम-3 को पछाड़ा, ब्रह्मास्त्र का रिकॉर्ड भी टूटाबीते शनिवार तक ‘सिंघम अगेन’ का ओवरसीज कलेक्शन 60 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका था, जिसके बाद फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई का ग्राफ 291.90 करोड़ रुपये तक जा पहुंचा. 10वें दिन यह फिल्म 300 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई और टाइगर-3 (285.52 करोड़), धूम-3 (284.27 करोड़), ब्रह्मास्त्र (257.44 करोड़), सिंबा (240.31 करोड़) और कृष-3 (244.92 करोड़) को पीछे छोड़ दिया है. इस रफ्तार को देखते हुए यह साफ है कि आने वाले दिनों में ‘सिंघम अगेन’ कई और बड़े रिकॉर्ड तोड़ सकती है.
‘सिंघम अगेन’ के सामने आने वाली चुनौतियांरोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की इस फिल्म के सामने अब भी कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड्स हैं, जिन्हें यह पार कर सकती है. इनमें सलमान खान की सुल्तान (300.45 करोड़), रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की पद्मावत (302.15 करोड़) और मल्टीस्टारर फिल्म वॉर (318.01 करोड़) शामिल हैं. भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की कमाई की रफ्तार फिलहाल धीमी होती नहीं दिख रही है. दूसरा वीकेंड भी इस फिल्म के लिए काफी अच्छा रहा, और फिल्म की कमाई ने शानदार प्रदर्शन किया.
भारत में ‘सिंघम अगेन’ की ताबड़तोड़ कमाईपिछले शुक्रवार को ‘सिंघम अगेन’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 8 करोड़ रुपये की कमाई की थी. शनिवार को फिल्म ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 12 करोड़ 25 लाख रुपये की कमाई की, वहीं रविवार को फिल्म का ग्राफ और भी ऊपर गया, और खबर लिखे जाने तक 13 करोड़ 25 लाख रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर चुका है.
‘सिंघम अगेन’ की बेहतरीन ओपनिंग और लगातार बढ़ती कमाई इसे बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी हिट साबित कर रही है. फिल्म ने अब तक के कई बड़े रिकॉर्ड्स तोड़े हैं, और आने वाले दिनों में भी ‘सिंघम अगेन’ बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा बरकरार रख सकती है.
The post first appeared on .
You may also like
इस चुनाव में वोटों का धर्म युद्ध लड़ेंगे : फडणवीस
मेरी इच्छा है कि महाराष्ट्र में फिर से सरकार बनाएं एकनाथ शिंदे : शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद
US: ट्रंप सरकार में H-1B Visa कार्यक्रम के लिए कैसी तैयारी करनी चाहिए?
'बंटोगे तो कटोगे' और 'एक रहोगे तो सेफ रहोगे' के नारे से ओवैसी के पेट में क्यों हो रहा दर्द? : शहजाद पूनावाला
घर में नहीं है बेटी, तो देवउठनी एकादशी के दिन जरूर कराएं तुलसी-शालिग्राम का विवाह