मुंबई, 17 नवंबर . महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 20 नवंबर को वोटिंग होगी. चुनाव प्रचार के लिए महज एक दिन का वक्त रह गया है. बोरीवली विधानसभा से शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार संजय भोसले ने रविवार को से बातचीत की. उन्होंने अपनी दावेदारी और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से जुड़े सवालों पर प्रतिक्रिया दी.
बोरीवली विधानसभा सीट पर माहौल और चुनाव के संबंध में पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा है, “मैं उद्धव ठाकरे का बहुत-बहुत आभारी हूं कि उन्होंने मुझ पर भरोसा जताकर यहां से चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया है. मैं विश्वास दिलाता हूं कि क्षेत्र में विकास के कार्य किए जाएंगे.”
शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार ने कहा है कि इस विधानसभा में रहने वाले लोगों को बदलाव चाहिए. यहां पर जो विधायक रहते हैं वह अनुबंध सिस्टम से बंध रहते हैं. पांच साल वह विधायक रहा, पांच साल दूसरा विधायक रहा है. इसके चलते जो विकास कार्य यहां पर होने चाहिए थे, नहीं हो पाए हैं. यहां का लोकल होने के नाते मेरे ऊपर लोगों का काफी सपोर्ट है. महा विकास अघाड़ी के कार्यकर्ता यहां उतर चुके हैं. मुझे लगता है कि इस सीट पर इतिहास रचा जाएगा.
पारंपरिक रूप से इस सीट पर भाजपा का दबदबा रहा है. संजय भोसले ने कहा है कि यहां की जनता में काफी रोष है. उन्हें स्थानीय उम्मीदवार चाहिए था. मैं यहां से स्थानीय हूं, जनता का समर्थन है. अगर मैं जीतता हूं तो यहां पर पानी की समस्या, ट्रैफिक सहित अन्य समस्याओं पर तेजी से कार्य किया जाएगा. यहां पर भाजपा का विधायक और सांसद होने के बावजूद लोगों को मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसना पड़ता है. चुनाव जीतने के बाद मेरा पहला मुद्दा यही होगा कि जो स्थानीय लोगों की समस्याएं हैं, उसे दूर किया जाए.
–
डीकेएम/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
18 नवम्बर को त्रिपुष्कर योग बनने से, इन राशियों को मिल सकती हैं सफलता
'मेरे इनबॉक्स में मौत की धमकियां...', भारतीय-अमेरिकी CEO ने बताया, जानें मामला
18 नवम्बर को कर्मफल दाता शनि देव नए लिख दिया इन राशियों का भाग्य
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आगाज से पहले जस्टिन लैंगर ने भारत-ऑस्ट्रेलिया दोनों को चेताया, कहा-सीरीज में कतई ना करें ये भूल
Apple Sets Record as Indian Smartphone Market Expands by 5.6% in Q3 2024