बिहारशरीफ, 14 नवंबर . बिहार के नालंदा जिले के बेन थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने आट ग्राम पंचायत के मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक प्रखंड स्तर के जदयू के नेता बताए जा रहे हैं.
पुलिस के अनुसार, बाइक सवार अपराधियों ने गुरुवार को बेन प्रखंड के आट पंचायत के वर्तमान मुखिया कारू तांती (72) की गुरुवार को घर से निकलते ही अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार तीनों बदमाश फरार हो गए.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गोली लगने के बाद मुखिया जमीन पर गिर पड़े. उन्हें तत्काल इलाज के लिए बिहारशरीफ के एक निजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
घटना की सूचना मिलते ही हिलसा डीएसपी-दो गोपाल कृष्ण, परवलपुर और बेन थाने की पुलिस पहुंच गई. बेन के थाना प्रभारी राजू रंजन कुमार ने बताया कि मुखिया घर के दरवाजे से निकल रहे थे तभी अपराधियों ने उन्हें पीछे से गोली मारकर फरार हो गए.
उन्होंने बताया कि पटना से एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. मृतक प्रखंड स्तर के जदयू नेता भी बताए जा रहे हैं.
–
एमएनपी/एफजेड
The post first appeared on .
You may also like
अजब एमपी का गजब मामला! पुलिस चौकी खुलने का स्थान शराब दुकान के लिए हुआ अलॉट, नगर निगम के खिलाफ BJP नेताओं का धरना
48 घंटे बाद पूरी तरह से बदल जाएगा इन राशियों का भाग्य
कांग्रेस ने PM मोदी से किया सवाल, मुंबई से बड़ी परियोजनाएं गुजरात क्यों चली गईं
किसने कहा अनुच्छेद 370 बहाल किया जाएगा, मल्लिकार्जुन खरगे बोले- झूठ फैला रहे अमित शाह
15 नवम्बर शुक्रवार की रातों रात चमक जाएगी इन राशियों की किस्मत