नई दिल्ली, 16 नवंबर . भारतीय जनता पार्टी नेता किरीट सोमैया ने मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को पत्र लिखकर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना खलील-उर-रहमान सज्जाद नोमानी के खिलाफ कार्रवाई की अपील की है. उन्होंने नोमानी पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है.
उन्होंने अपने पत्र में लिखा, “हम यहां भाषण, मुस्लिम समुदाय से अपील संलग्न कर रहे हैं, जिसमें धार्मिक कट्टरता के नाम पर मुसलमानों को भड़काया गया है और भाजपा को वोट देने वाले मुसलमानों के सामाजिक बहिष्कार का आह्वान किया गया है. भाषण सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित है.”
पत्र में उन्होंने आगे लिखा, “मौलाना मुसलमानों से उन मुसलमानों का बहिष्कार करने के लिए कह रहे हैं जो भाजपा को वोट देते हैं. मौलाना सज्जाद नोमानी ने अपने भाषण में कहा, ऐसे लोगों से सलाम ठोकना चाहिए, मस्जिदों को वोट देने के साथ दे रहे हो, कह दो हमारा नाम अब मुसलमानों का नाम नहीं है, हम आज से गुलाम हैं. मौलाना सज्जाद नोमानी ने एक अन्य भाषण में मुसलमानों से वोट जिहाद की भी अपील की है. हम उचित कार्रवाई करने का अनुरोध करते हैं.”
किरिट सोमैया चुनावी प्रक्रिया में गड़बड़ी की बात लगातार कर रहे हैं. उन्होंने 11 नवंबर को एक प्रेस कांफ्रेंस में दावा किया था कि सिर्फ चार दिन में 125 करोड़ रुपये से अधिक रकम कुछ अकाउंट में जमा किए गए. उन्होंने कुछ सबूतों के जरिए अपनी बात को स्पष्ट भी किया था. उन्होंने कहा, “मालेगांव में सिराज अहमद और मोईन खान नाम के शख्स ने मिलकर दो दर्जन बेनामी अकाउंट एक कॉपरेटिव बैंक में खोले, जिसमें उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश समेत अलग-अलग राज्यों में मौजूद ब्रांचों से इन बेनामी अकाउंट में पैसे भेजे गए.”
“सिर्फ चार दिन में 125 करोड़ रुपये से अधिक रकम इन अकाउंट में जमा की गई. इसके बाद सिराज अहमद और मोईन खान ने अलग-अलग 37 अकाउंट में वापस पैसे ट्रांसफर किए और फिर इसे निकाल भी लिया गया. कुल मिलाकर 2,500 बैंक ट्रांजेक्शन किया गया, जिसमें 125 करोड़ पैसे भेजे गए और इतने ही निकाल भी लिए गए.”
चर्चा में वो 17 मांगें भी हैं जो उलेमा बोर्ड की ओर से रखी गई. उलेमा बोर्ड ने अपने पत्र में कहा था कि वो आगामी विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी गठबंधन को समर्थन देने के लिए तैयार है. लेकिन, उसकी एक शर्त है कि जब महाविकास अघाड़ी सत्ता में आ जाए, तो उसकी मांगों को पूरा करे. इस पर महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पत्र लिखकर कहा कि उसे ये सभी मांगें मान्य हैं. उलेमा बोर्ड के अध्यक्ष नायब अंसारी ने इस पत्र को अपने सोशल मीडिया फेसबुक पर 31 अक्टूबर को सार्वजनिक किया था.
–
पीएसएम/केआर
The post first appeared on .
You may also like
राजस्थान में 17 नवंबर तक घने कोहरे का अलर्ट, 18 से सर्दी तेज होने के आसार
Google Pixel 9 Pro XL vs Pixel 9 Pro: Which One Fits Your Needs?
WI vs ENG T20: वेस्टइंडीज की टीम में घातक गेंदबाज़ की हुई एंट्री, मैथ्यू फोर्ड INJURED होकर सीरीज से हुए बाहर
अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियां खत्म करने जा रहे डोनाल्ड ट्रंप, मस्क और रामास्वामी ने दिए कटौती के संकेत
Google Pixel Tablet 2 to Feature Keyboard Case and Enhanced Hardware