Top News
Next Story
NewsPoint

हॉकी चैंपियनशिप के लिए बिहार तैयार, एयरपोर्ट पर भारतीय हॉकी टीम का भव्य स्वागत

Send Push

गया, 4 नवंबर . एशिया हॉकी चैंपियनशिप ट्रॉफी खेलने के लिए गया पहुंची भारतीय हॉकी टीम का एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत हुआ. महिला हॉकी टीम एयरपोर्ट से भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच राजगीर के लिए रवाना हुई. भारतीय टीम बिहार के राजगीर में 11 से 20 नवंबर तक होने वाली महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 में मलेशिया के खिलाफ मुकाबले से अपने अभियान का आगाज करेगी.

भारतीय टीम के स्वागत के लिए जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम और एसएसपी आशीष भारती भी मौजूद थे. इस टूर्नामेंट में एशिया की छह दिग्गज टीमें भाग ले रही है. बिहार की धरती पर पहली बार यह मेगा इवेंट होने जा रहा है. यहां की मौजूदा सरकार ने भी अच्छी तैयारी की है. गया एयरपोर्ट और होटल में खिलाड़ियों का ट्रेडिशनल तरीके से स्वागत किया जा रहा है.

इस मौके पर टीम की फॉरवर्ड संगीता कुमारी ने कहा, “हमारी तैयारी अच्छी रही है और हमें पूरी उम्मीद है कि टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी. हमने बेंगलुरु में कड़ी मेहनत की और अपनी मजबूत रणनीतियों बनाने पर फोकस किया है. टूर्नामेंट में सभी टीमें काफी मजबूत हैं. हम प्रत्येक मैच को एक चैलेंज के रूप में देख रहे हैं. हमारी टीम में अच्छी बॉन्डिंग है और हम एक यूनिट के रूप में रोमांचक टूर्नामेंट की उम्मीद कर रहे हैं. हमारा गया में भव्य स्वागत हुआ है और हम सभी इसके लिए उनके आभारी हैं. हमारी पूरी कोशिश है कि हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन करें.”

टीम के कोच हरेंद्र सिंह ने कहा, “बिहार में पहली बार इतने बड़े स्तर पर कोई अंतरराष्ट्रीय इवेंट होने जा रहा है. यह पूरे देश के लिए गर्व की बात है. एक अच्छे स्तर पर टूर्नामेंट का आयोजन करने के लिए मैं बिहार सरकार की सराहना करता हूं. टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी टीम मजबूत है और सबने ट्रॉफी जीतने के लिए कड़ी मेहनत की होगी. हमारी टीम ने भी कड़ी मेहनत की है और जिस पैमाने पर हम थोड़े कमजोर थे, वहां खिलाड़ियों ने काफी मेहनत की है. यह एक टीम गेम है और हम आप सब को आश्वस्त करते हैं कि इस बार भारतीय महिला हॉकी टीम एक नई लय में नजर आएगी.”

टीम इस प्रकार है-

गोलकीपर : सविता, बिच्चू देवी खरीबम

डिफेंडर : उदिता, वैष्णवी विठल फाल्के, सुशीला चानू पुखरमबम, इशिका चौधरी

मिडफील्डर : नेहा, सलीमा टेटे (कैप्टन), प्रमिला देवी, मनीषा चौहान, सुनेलिता टोप्पो, लालरेमसियामी

फॉरवर्ड : नवनीत कौर, प्रीति दुबे, संगीता कुमारी, दीपिका, ब्यूटी डुंगडुंग

एएमजे/एबीएम

The post first appeared on .

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now