चेन्नई, 14 नवंबर . तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के कलईगनर सेंटेनरी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में प्रतिष्ठित मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. बालाजी जगन्नाथन पर एक 26 वर्षीय व्यक्ति ने चाकू से हमला कर दिया. राजभवन ने इस पर दुख जताते हुए सरकार से कार्रवाई करने के लिए कहा है.
यह घटना बुधवार सुबह करीब दस बजे की है, जिससे अस्पताल के कर्मचारी और मरीज दोनों ही दंग रह गए. हमलावर ने मौके से भागने की कोशिश की लेकिन अस्पताल के कर्मचारियों ने उसे पकड़ लिया और बाद में उसे गिंडी थाने में पुलिस के हवाले कर दिया.
इस घटना को लेकर तमिलनाडु राजभवन ने दुख जताया है. राजभवन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “डॉ. बालाजी जगन्नाथन पर हमला चौंकाने वाला और बेहद निंदनीय है. डॉक्टरों और चिकित्सा समुदाय के खिलाफ किसी भी प्रकार की हिंसा बिल्कुल अस्वीकार्य है. विशेषकर अस्पतालों में डॉक्टरों और स्वास्थ्य देखभाल पेशेवरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कार्रवाई की आवश्यक है. डॉ. बालाजी के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना है.”
पुलिस हमलावर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इस हमले के पीछे की मंशा प्रतिशोध की भावना बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, हमलावर व्यक्ति ने अपनी मां के इलाज से संबंधित शिकायतों के चलते इस तरह की घटना को अंजाम दिया है.
तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यम ने बुधवार को डॉ. बालाजी जगन्नाथन के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए गिण्डी स्थित कलैगनार सेंटेनरी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का दौरा किया. अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि “हृदय रोगी ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. बालाजी जगन्नाथन की हाल ही में सर्जरी हुई थी. उन्हें सात जगहों पर चाकू घोंपा गया था और उनका खून बहुत बह गया था. उन्हें आईसीयू में रखा गया है और उनकी हालत फिलहाल स्थिर है.”
–
एकेएस/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
Horoscope राशिफल : 14 नवम्बर, 2024
Horoscope November 14, 2024
Birsa Munda 150th Jayanti: भारत सरकार ने घोषणा की है कि बिरसा मुंडा की जयंती पर रु. 150 का स्मारक सिक्का जारी किया जाएगा
World Diabetes Day 2024: 14 नवंबर को ही क्यों मनाया जाता है विश्व मधुमेह दिवस? जानिए इसका इतिहास, महत्व और थीम
14 नवम्बर गुरुवार के दिन इन राशियों को मिलेगी सबसे बड़ी खुशखबरी