मास्को, 8 नवंबर . रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत के तेज विकास की तारीफ की. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि रूस के ‘प्राकृतिक साझेदार और दशकों से सहयोगी’ को दुनिया की ‘महान शक्तियों’ में शामिल किया जाए.
पुतिन ने कहा, “भारत को निश्चित रूप से महान शक्तियों में शामिल किया जाना चाहिए: डेढ़ अरब की आबादी, बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में सबसे ऊंची आर्थिक वृद्धि दर, एक प्राचीन संस्कृति, इत्यादि. और संभावनाएं, विकास की बहुत अच्छी संभावनाएं हैं.”
रूसी राष्ट्रपति ने यह बात गुरुवार को दक्षिणी रूसी शहर सोची में आयोजित वल्दाई इंटरनेशनल डिस्कशन क्लब की 21वीं वार्षिक बैठक के पूर्ण सत्र में कही.
रूसी राष्ट्रपति ने कहा, “भारत एक महान देश है, जनसंख्या के मामले में अब सबसे बड़ा देश – 1.5 बिलियन लोग. यह तेजी से विकास कर रहा है. यह बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच आर्थिक विकास में अग्रणी है. मुझे लगता है कि प्रति वर्ष 7.4 प्रतिशत जीडीपी वृद्धि….’
पुतिन ने कहा, “और भारत उन देशों में से एक है, जिनकी विकास दर आज की सफलतापूर्वक विकसित हो रही अर्थव्यवस्थाओं से भी अधिक होगी.”
पुतिन ने इस बात पर प्रकाश डाला कि भारत के साथ रूस का व्यापार कारोबार सालाना बढ़ रहा है.
रूसी राष्ट्रपति ने उल्लेख किया, “हम भारत के साथ सभी क्षेत्रों में संबंध विकसित कर रहे हैं. हम प्रधानमंत्री मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ के विचार का बहुत सम्मान करते हैं और निवेश करने के लिए तैयार हैं.”
रूसी राष्ट्रपति ने यूक्रेन संघर्ष को हल करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के विचारों के लिए ‘बहुत सम्मान और आभार’ व्यक्त किया.
पुतिन ने कहा, “हम, बिना किसी संदेह के, न केवल इन समस्याओं पर ध्यान देने के लिए प्रधानमंत्री (मोदी) के आभारी हैं, बल्कि उनके प्रस्तावों और इस संबंध में उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों और तरीकों के लिए भी आभारी हैं.”
–
एमके/
The post first appeared on .
You may also like
हेमंत सोरेन की 'बांग्लादेशी घुसपैठिए स्वागत योजना' 23 नवंबर से बंद होगी : गौरव वल्लभ
आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन का अभ्यास करेंगी भारत और ऑस्ट्रेलिया की सेनाएं
भारत दुबई में पुरुषों के 50 ओवर के अंडर-19 एशिया कप के अपने पहले मैच में पाकिस्तान से भिड़ेगा
जिला उद्योग केन्द्र का हैण्डलूम इंसपेक्टर,चार्टेड अकाउंटेंट एवं ऑफिस असिस्टेंट रिश्वत लेते पकड़ा
कांग्रेस को वोट देना देश को पीछे ले जाना है: सोनोवाल