Top News
Next Story
NewsPoint

महाराष्ट्र से झारखंड तक विपक्षी गठबंधन कर रहा वोट जिहाद और तुष्टिकरण की राजनीति : भाजपा

Send Push

नई दिल्ली, 16 नवंबर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने विपक्षी गठबंधन पर आरोप लगाया है कि ये महाराष्ट्र से लेकर झारखंड तक वोट जिहाद और तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं. ये घुसपैठियों का वोट मांगेंगे और वोट जिहाद भी करेंगे.

भाजपा के राष्ट्रीय मुख्यालय में शन‍िवार को मीडिया को संबोधित करते हुए गौरव भाटिया ने कहा कि चुनाव की बेला है. भाजपा, महायुति और एनडीए गठबंधन विकास की और नागरिकों के सशक्तिकरण की बात कर रहा है. झारखंड में हुए पहले चरण के मतदान से यह स्पष्ट हो गया है कि राज्य में भारी बहुमत से भाजपा-एनडीए की सरकार आ रही है.

भाट‍िया ने कहा, महाराष्ट्र में भी जो हवा चल रही है,उससे स्पष्ट हो चुका है कि वहां पर महायुति की ही जीत होगी. लेकिन दूसरी तरफ झारखंड में हेमंत सोरेन एवं कांग्रेस और महाराष्ट्र में अघाड़ी गठबंधन ( कांग्रेस, शरद पवार और उद्धव ठाकरे गठबंधन ) है जो घुसपैठियों का वोट मांग रहे हैं. इन दोनों राज्यों में तुष्टिकरण की पराकाष्ठा हो रही है और वोट जिहाद चलाया जा रहा है. उन्होंने चुनाव आयोग और सुप्रीम कोर्ट से इन अपीलों का स्वतः संज्ञान लेकर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है.

भाजपा प्रवक्ता ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सकारात्मक नारे ‘एक रहोगे तो सेफ रहोगे’ पर विपक्षी दलों ने आपत्ति की लेकिन झारखंड और महाराष्ट्र, दोनों राज्यों में वोट जिहाद चलाया जा रहा है, मुस्लिम संगठन इंडी गठबंधन को वोट देने की अपील कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के मौलाना सज्जाद नोमानी ने महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी गठबंधन को समर्थन देने की बात कही है तो वहीं झारखंड में जमीयत उलेमा- लोहरदगा ने मुसलमानों से इंडी गठबंधन को वोट करने की अपील की है . यह आज मजबूती से पूछा जाएगा कि क्या यह वोट जिहाद, संविधान का उल्लंघन और चुनाव आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं है ?

उन्होंने आरोप लगाया कि झारखंड और महाराष्ट्र दोनों राज्यों में लैंड जिहाद भी चलाया जा रहा है. झारखंड में रोटी, माटी और बेटी मुख्य मुद्दा है. कांग्रेस के केंद्र में रहने के दौरान देश की सीमाओं पर घुसपैठियों को रोकने की कोई व्यवस्था नहीं की गई. वहीं झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार ने भी आदिवासियों की बेटियों और उनकी जमीन को बचाने के लिए कुछ नहीं किया.

उन्होंने आगे कहा कि साहिबगंज की आबादी 1961 में 4.14 लाख थी. उस समय, साहिबगंज में मुस्लिमों की आबादी लगभग 20 प्रतिशत थी. अब साहिबगंज की आबादी 11.5 लाख हो गई है और मुस्लिम आबादी 4 लाख पहुंच गई है, जो कुल आबादी का करीब 35 प्रतिशत है. यहां पर मुस्लिमों की आबादी 15 प्रतिशत बढ़ गई है.

उन्होंने झारखंड के कई अन्य जिलों में भी इसी तरह से मुस्लिमों की जनसंख्या में बढ़ोतरी का दावा करते हुए यह भी कहा कि ये घुसपैठिए राष्ट्र की सुरक्षा के साथ-साथ आदिवासी समाज के लिए भी खतरा हैं. झारखंड में हेमंत सोरेन और कांग्रेस का सूपड़ा साफ होने जा रहा है. झारखंड में दो-तिहाई बहुमत से भी ज्यादा सीटों के साथ भाजपा नीत एनडीए और महाराष्ट्र में भी पूर्ण बहुमत के साथ महायुति की सरकार बनने जा रही है.

ओवैसी के बयान को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि दोनों भाइयों में भारतीयता की भावना नहीं है , ये भारत की मिट्टी और भारत के लोगों को अपना नहीं मानते हैं क्योंकि इनकी रगों में रजाकारों का खून है. ओवैसी बंधु की राजनीतिक हैसियत क्या है,यह हम सबको पता है.

उन्होंने ममता बनर्जी के बयान पर पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि घुसपैठियों के साथ बैठकर ममता बनर्जी बिरयानी खाती हैं और घुसपैठियों की सबसे बड़ी समस्या,पश्चिम बंगाल में है.

अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को अपने मुख्यमंत्री के कार्यकाल को याद करना चाहिए जब वह पूरी तरह से फेल हो गए थे. उत्तर प्रदेश की जनता ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया है और अखिलेश यादव को आत्मचिंतन करना चाहिए.

एसटीपी/

The post first appeared on .

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now