मुंबई, 1 नवंबर . मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच शुक्रवार से खेला जा रहा है. एक तरफ कीवी टीम की नजर भारत को क्लीन स्वीप करने पर है, तो वहीं रोहित ब्रिगेड हर हाल में यह मुकाबला जीतकर एक अनचाहे रिकॉर्ड से बचना चाहेगी. हालांकि, जो हाल पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया का नजर आया, उसने भारत के लिए मैच में आगे की राह काफी चुनौतीपूर्ण बना दी है.
टीम इंडिया ने मुकाबले की शुरुआत काफी अच्छी की थी. दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम मजबूत स्थिति में थी. भारतीय गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और कीवी टीम को एक छोटे स्कोर पर समेट दिया, लेकिन भारतीय बल्लेबाजी एक बार फिर फ्लॉप साबित हुई.
रोहित शर्मा का विकेट जल्द गिरने के बावजूद भारत ने मैच में अच्छी पकड़ बनाई. एक समय टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट पर 78 रन था और वह अच्छी स्थिति में नजर आ रही थी. लेकिन खेल के आखिरी 15 मिनट में ऐसा कुछ हुआ जिसके चलते भारतीय टीम बैकफुट पर चली गई.
भारत ने आठ गेंदों के अंतराल में मात्र छह रन जोड़कर तीन विकेट गंवा दिए और उसकी स्थिति मैच में खराब हो गई. स्टंप्स के समय शुभमन गिल 31 और ऋषभ पंत एक रन बनाकर क्रीज पर थे और भारत अब भी पहली पारी में 149 रन पीछे है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन अभी तक काफी खराब रहा है. फैंस को सबसे ज्यादा निराश कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने किया है. दोनों ही बल्लेबाजों का प्रदर्शन इस सीरीज में बेहद खराब रहा है. खराब फॉर्म से पहले ही जूझ रहे विराट कोहली मुंबई टेस्ट में एक रन चुराने के चक्कर में रन आउट हो गए.
इस तरह उनके विकेट गंवाने से फैंस काफी नाराज दिखे. रोहित शर्मा का बल्ला भी काफी समय से खामोश है. न्यूजीलैंड के खिलाफ वह अब तक कोई बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं. पिछली नौ टेस्ट पारियों में उन्होंने सिर्फ एक 50 प्लस स्कोर बनाया है. भारत को मुंबई टेस्ट में वापसी करनी होगी तो, शनिवार को शुभमन गिल और ऋषभ पंत को बल्ले से बड़ी पारी खेलनी होगी, जबकि दूसरी पारी में विराट और रोहित को भी बल्ले से दमखम दिखाना होगा.
–
एएमजे/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
BSNL Takes on Jio with New Live TV Service, Revolutionizing Entertainment for FTTH Users
रोहित शर्मा के बाद किसे होना चाहिए भारतीय टीम का टेस्ट कैप्टन? मोहम्मद कैफ बोले - 'ऋषभ पंत'
Hero Xtreme 160R: अब आपकी होगी सिर्फ ₹3777 की मंथली EMI पर, जानें पूरी डिटेल्स
देश में बस दुर्घटनाएं बढ़ीं: एक साल में 10 हजार लोगों की मौत, मंत्रालय ने कहा- 'ड्राइवर करते हैं ये गलती'
3 साल से लिव इन में रह रहे थे बहू और जेठ, 4 बच्चे भी हुए, फिर एक रात हुआ ऐसा...