Top News
Next Story
NewsPoint

जनजाति समाज के उत्थान के लिए हमारी सरकार संकल्पित : विष्णुदेव साय

Send Push

रायपुर, 15 नवंबर . भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के मौके पर आयोजित जनजातीय गौरव दिवस समारोह में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हिस्सा लिया.

इस दौरान उन्होंने कहा कि आज भगवान बिरसा मुंडा की जयंती है, जिसे जनजाति गौरव दिवस के रूप में हम लोग मना रहे हैं. सबसे पहले समस्त छत्तीसगढ़ वासियों को जनजाति गौरव दिवस के लिए हम बधाई देते हैं. जनजाति समाज की तरफ से और पूरे छत्तीसगढ़ की तरफ से पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहेंगे कि उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को जनजाति गौरव दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है. छत्तीसगढ़ में जनजाति गौरव दिवस का समारोह शुरू हो गया है. जिसमें 15000 से ज्यादा हमारे स्वयंसेवकों और जनजाति के लोग शामिल हुए.

उन्होंने आगे कहा कि राज्य स्तर पर 14 और 15 नवंबर दो दिनों का समारोह आयोजित किया गया है. इस दो दिन के आयोजन में 21 प्रदेश के जनजाति समाज के लोग अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. आज राज्य के प्रत्येक जिलों में भी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. हमारी सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक सभी लोग आज हर जिलों में गए हैं. जनजाति समाज के विकास के लिए हमारी सरकार समर्पित है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार के जमुई जिले पहुंचे और भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के मौके पर आयोजित जनजातीय गौरव दिवस समारोह में भाग लिया.

इस मौके पर उन्होंने 6,640 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इन परियोजनाओं में सड़क, बिजली, जल आपूर्ति और स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़ी महत्वपूर्ण योजनाएं शामिल हैं.

एकेएस/जीकेटी

The post first appeared on .

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now