मुंबई, 18 नवंबर . महाराष्ट्र की दहिसर विधानसभा सीट से भाजपा ने तीसरी बार मनीषा चौधरी को मैदान में उतारा है. रविवार को उनके समर्थन में प्रचार करने एक्टर और पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव पहुंचे. उन्होंने मनीषा चौधरी के कार्यों की सराहना करते हुए दावा किया कि भाजपा और महायुति गठबंधन की सरकार हमेशा अपने वादे पूरे करती है.
दिनेश लाल यादव ने से बातचीत में कहा कि भाजपा की उम्मीदवार मनीषा चौधरी ने पिछले पांच साल में इस इलाके में जो काम किए हैं, वह सराहनीय हैं. उन्होंने लोगों को पानी और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाएं दी हैं. यहां के लोगों को घर देने का वादा भी किया है. इन पांच साल में मनीषा ताई ने यहां हर जरूरत पूरी करने की कोशिश की है और अब हम उनके इस कार्य को और आगे बढ़ाने के लिए उन्हें जिताने आए हैं.
उन्होंने मनीषा चौधरी के कार्यकाल को सकारात्मक बताते हुए कहा कि यहां के लोग मनीषा ताई के काम से बहुत संतुष्ट हैं. हम यही संदेश देने आए हैं कि मनीषा ताई को आशीर्वाद दें, ताकि उनका यह अभियान सफल हो और वह तीसरी बार दहिसर विधानसभा में जनता की सेवा कर सकें.
दिनेश लाल यादव ने भाजपा और महायुति सरकार की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है जो वादे पूरे करती है. भाजपा ने हमेशा अपने वादों को निभाया है. जब दिनेश लाल यादव से आगामी विधानसभा चुनावों और राज्य सरकार के नेतृत्व के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, यह पार्टी तय करेगी.
–
पीएसके/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
मणिपुर : जिरीबाम में भीड़ ने राजनीतिक दलों के कार्यालय जलाए, इंफाल में फ्लैग मार्च
प्रदूषण के चलते दिल्ली में स्कूल बंद, कक्षा 10 व 12 के अलावा सभी छात्रों के लिए चलेंगी ऑनलाइन कक्षाएं
मुंबई : भाजपा उम्मीदवार मनीषा चौधरी के पक्ष में दिनेश लाल यादव ने किया प्रचार
Indor News: इंदौर और उज्जैन में इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई में होगा सुधार, MPWZ करेगी 5000 करोड़ इनवेस्ट
पाकिस्तान में गुरूनानक देव का जन्म स्थान छोड़ना तत्कालीन सरकार की बड़ी गलतीः डॉ. यादव