मुंबई, 18 नवंबर . हाल ही में ‘भूल भुलैया 3’ की सफलता को आनंद ले रहे अभिनेता कार्तिक आर्यन अहमदाबाद में पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के शो में शामिल हुए. दोनों को मंच पर एक साथ देखा गया.
कार्तिक ने अपने इंस्टाग्राम पर दिलजीत के साथ अपनी कई तस्वीरें शेयर की. तस्वीर में दिलजीत और कार्तिक दोनों काले रंग के आउटफिट में नजर आ रहे हैं. एक तस्वीर में कार्तिक दिलजीत को गले लगाते हुए दिख रहे हैं.
एक अन्य तस्वीर में दोनों एक-दूसरे को देखकर मुस्कुरा रहे थे. कार्तिक और दिलजीत ने स्टेज पर परफॉर्म भी किया और एक-दूसरे के साथ काफी अच्छा समय बिताया.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिलजीत कार्तिक की फिल्म “भूल भुलैया 3” का गाना “हरे कृष्णा हरे राम” गाते हुए सुनाई दे रहे हैं, जिसमें माधुरी दीक्षित, विद्या बालन और तृप्ति डिमरी सहित कई अन्य कलाकार भी हैं.
दिलजीत ने 17 नवंबर को अहमदाबाद में परफॉर्म किया. उनका अगला पड़ाव लखनऊ है, इसके बाद वह पुणे, कोलकाता, बेंगलुरु, इंदौर और चंडीगढ़ में परफॉर्म करेंगे. उनका यह टूर 29 दिसंबर को गुवाहाटी में समाप्त होगा.
पंजाबी के इस सिंगर ने शनिवार को अपने कॉन्सर्ट के दौरान तेलंगाना सरकार को करारा जवाब दिया था. तेलंगाना सरकार ने उन्हें एक नोटिस भेजा था, जिसमें उन्हें शराब, ड्रग्स और हिंसा को बढ़ावा देने वाले गाने न गाने का निर्देश दिया गया था.
एक वीडियो में दिलजीत को यह कहते हुए सुना गया, “कोई बाहर से कलाकार आएगा वो जो मर्जी गा के जाए, जो मर्जी करे कोई टेंशन नहीं है. लेकिन अपना कलाकार घर आ रहा है, उसमें आपको परेशानी आती है, पर मैं भी एक बात बता दूं, दोसांझ का रब है, मैं नहीं छोड़ूंगा. कई लोगों को तो यह पच नहीं हो रहा है कि इतने बड़े शो क्यों हो रहे हैं? ये टिकट 2 मिनट में बिकती है. मैं बहुत समय से काम कर रहा हूं. मैं एक दिन में मशहूर नहीं हुआ”
एनडीटीवी के अनुसार, दिलजीत के हैदराबाद कॉन्सर्ट के कई क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गए, क्योंकि उन्होंने सरकार के निर्देश के बाद अपने कई मशहूर गानों के बोल बदल दिए.
–
एमकेएस/एएस
The post first appeared on .
You may also like
Udaipur अवैध पिस्टल व एमडीएमए के साथ आरोपी गिरफ्तार, 4 फरार
Tonk देवली में आचार्य विद्यासागर का पदभार ग्रहण समारोह
Manipur Violence: मणिपुर के जिरीबाम में आगजनी कर रही भीड़ को रोकने के लिए फायरिंग से युवक की मौत, हिंसा रोकने के लिए सुरक्षाबलों ने मैतेई और कुकी इलाकों के बीच बड़े पैमाने पर की नाकाबंदी
ग्राहकों को झटका: आरबीआई ने रद्द किया बैंक का लाइसेंस
Lohri 2025 Date: साल 2025 में कब मनाया जाएगा लोहड़ी का पर्व, यहां नोट करें तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व