पेरिस, 3 नवंबर . फ्रेंच टेनिस स्टार उगो अम्बेर ने शनिवार को पेरिस मास्टर्स में करेन खाचानोव को 6-7(6), 6-4, 6-3 से हराकर पहली बार मास्टर्स 1000 फाइनल में जगह बनाई.
अब वह अपने सातवें टूर-स्तरीय खिताब की तलाश में रविवार को चैंपियनशिप मैच में एलेक्जेंडर ज्वेरेव का सामना करेंगे. ज्वेरेव अब तक छह मास्टर्स 1000 खिताब, दो एटीपी टूर फाइनल्स और टोक्यो में ओलंपिक का स्वर्ण पदक जीत चुके हैं.
इस साल की शुरुआत में अम्बेर ने दुबई और मार्सिले में खिताब जीते, जबकि ज्वेरेव ने रोम में एटीपी मास्टर्स 1000 खिताब अपने नाम किया. अम्बेर 2016 में गेल मोन्फिल्स के बाद से मास्टर्स 1000 फाइनल में पहुंचने वाले पहले फ्रेंच खिलाड़ी हैं. 2008 में जो-विल्फ्रेड सोंगा आखिरी बार फ्रेंच खिताब विजेता बने थे.
अपनी जीत के बाद अम्बेर ने कहा, “पेरिस में अपने पसंदीदा टूर्नामेंट में ऐसा करना अद्भुत है. यह एक सपना है. पहले सेट के हारने के बाद मैंने बस इस पल का आनंद लेने और दर्शकों के साथ रहने की कोशिश की. मैंने अच्छा खेला और मुझे बहुत गर्व है.”
इससे पहले इस हफ्ते अम्बेर ने कार्लोस अल्कराज को भी हराया था. खाचानोव के खिलाफ 35 विनर्स लगाने वाले अम्बेर एटीपी लाइव रैंकिंग में चार स्थान ऊपर बढ़कर नंबर 14 पर आ गए हैं. यदि वह खिताब जीतते हैं तो सोमवार को करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग नंबर 11 पर पहुंच जाएंगे.
–
एएस/
The post first appeared on .
You may also like
उत्तरकाशी : खाई में ट्रक गिरने से एक की मौत
Donald Trump Wins 2024 Election: A Triumphant Return to the White House, Musk Called “A Star”
भारत के ख़िलाफ़ टेस्ट श्रृंखला के चलते शायद सीए ने गेंद विवाद मामले को दबा दिया : वार्नर
राजपूताना की शान राजस्थान का दुर्लभ रत्न, वीडियो में देखें सिक्स सेंस फोर्ट का गौरवशाली इतिहास
5 साल की वारंटी और 160 किमी की रेंज के साथ आज ही घर लाएं Revolt RV1 इलेक्ट्रिक बाइक, मात्र ₹9000 के डाउन पेमेंट पर