देहरादून, 9 नवंबर . उत्तराखंड के स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को प्रदेशवासियों को संबोधित किया. इस खास मौके पर देवभूमि रजतोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सीएम ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए कहा कि उन्होंने ही इस राज्य के गठन का सपना पूरा किया था.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए कहा, मैं अटल बिहारी वाजपेयी जी को नमन करता हूं. जिनके प्रधानमंत्री रहते हुए उत्तराखंड के गठन का सपना पूरा हुआ.
उन्होंने कहा, “यह हम सभी के लिए हर्ष की बात है कि अटल जी द्वारा पुष्पित और पल्लवित हमारा उत्तराखंड आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश का अग्रणी राज्य बनने की ओर अग्रसर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारे प्रदेश का चौतरफा विकास हो रहा है. हमारे प्रदेश का इन्फ्रास्ट्रक्चर आज तेजी से मजबूत हो रहा है. आज शहर से लेकर सुदूर पर्वतीय क्षेत्रों तक सड़कों का निर्माण किया जा रहा है. विभिन्न जनपदों में हेलीपैड को विकसित किया जा रहा है.”
उन्होंने कहा, “पहाड़ों में रेल पहुंचने का सपना पूरा हो रहा है. राज्य के विभिन्न जिलों में मेडिकल कॉलेजों की स्थापना के साथ ही सेटेलाइट निर्माण का भी कार्य किया जा रहा है, ताकि उन सभी लोगों तक विकास पहुंचने का मार्ग प्रशस्त हो सके, जो कि अभी इससे वंचित हैं.”
उन्होंने उत्तराखंड की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा, “आज की तारीख में उत्तराखंड हर क्षेत्र में सफलता के नए प्रतिमान गढ़ रहा है. आज हम कृषि, बागवानी और उद्योग सहित सभी क्षेत्रों में विकास की नई इबारत लिख रहे हैं. यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा. राज्य में वृहद स्तर पर युवाओं के लिए नौकरियों के अवसर सृजित हो रहे हैं. हमारी सरकार ने औद्योगिक नीति, लॉजिस्टिक नीति, स्टार्टअप नीति सहित अनेक नीतियां बनाकर राज्य में निवेश के अवसर को बढ़ाने का काम किया है.”
–
एसएचके/केआर
The post first appeared on .
You may also like
घोटालेबाज हेमंत सरकार को हटाकर डबल इंजन की सरकार बनाएं: जेपी नड्डा
कांग्रेस और जेएमएम देशवासियों में फूट डालकर शासन करना चाहती हैं: शिवराज
केंद्र सरकार ने विशेष स्वच्छता अभियान में कबाड़ के निपटान से 650 करोड़ से अधिक कमाए
हजारों करोड़ का शराब घोटाला करने वाली कांग्रेस आज मिथ्या प्रलाप कर रही : सिंह
विकास का दूसरा नाम है भाजपा:शिव रतन शर्मा