Top News
Next Story
NewsPoint

2014 से सात प्रमुख देशों ने देखा नेतृत्व परिवर्तन, भारत में पीएम मोदी का 'मैजिक' कायम

Send Push

नई दिल्ली, 7 नवंबर . 2014 में केंद्र में बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए सरकार बनने के बाद से दुनिया के सात प्रमुख देश नेतृत्व परिवर्तन के गवाह बनें हैं. इस बीच प्रधानमंत्री मोदी अपने तीसरे कार्यकाल में है और उनकी सत्ता कायम है.

ब्लूक्राफ्ट डिजिटल फाउंडेशन के सीईओ अखिलेश मिश्रा ने एक्स पर एक ग्राफ शेयर किया. इसमें 2014 के बाद से दुनिया के सात देशों में हुए नेतृत्व परिवर्तन को दर्शाया गया. ग्राफ में भारत भी है जिसका नेतृत्व 2014 से पीएम मोदी के रूप में वर्तमान तक अपरिवर्तनीय है.

मिश्रा ने ग्राफ शेयर करते हुए लिखा, ‘दुनिया कैसे बदलती है, जबकि मोदी स्थिर हैं. पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत में अभूतपूर्व स्थिरता.’

दरअसल बुधवार को अमेरिका को डोनाल्ड ट्रंप के रूप में अपना अगला राष्ट्रपति मिल गया. रिपब्लिकन नेता ने डेमोक्रेट और मौजूदा उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को हरा दिया.

2014-24 तक अमेरिका में तीन शख्स राष्ट्रपति पद पर बैठे. इनमें बराक ओबामा (2014 से 17 तक डेमोक्रेटिक पार्टी), डोनाल्ड ट्रंप (2017 से जनवरी 21 तक रिपब्लिकन पार्टी), जो बाइडेन (2021 से डेमोक्रेटिक पार्टी) शामिल हैं. ट्रंप अब जनवरी 2025 में दोबारा राष्ट्रपति पद को संभालंगे.

इसी तरह यूके में 2014-24 के बीच डेविड कैमरून, थेरेसा मे, बोरिस जॉनसन, लिज ट्रस, ऋषि सुनक, कीर स्टारमर (वर्तमान प्रधानमंत्री) पीएम पद पर रहे.

ऑस्ट्रेलिया में 2014 से 2024 के बीच पीएम पद पर टोनी एबॉट, मैल्कम टर्नबुल, स्कॉट मॉरिसन, एंथनी अल्बानीज (वर्तमान प्रधानमंत्री) रहे हैं.

फ्रांस में 2014 से 2024 के बीच दो लोगों ने देश के सर्वोच्च पद को संभाला. इसमें फ़्रांस्वा ओलांद (2012-2017) और इमैनुएल मैक्रों (वर्तमान राष्ट्रपति) शामिल हैं.

इटली में 2014 से 2024 के बीच पांच लोग पीएम पद पर बैठे. इनमें माटेओ रेन्जी, पाओलो जेंटिलोनी, ग्यूसेप कोंटे, मारियो ड्रैगी, जियोर्जिया मेलोनी (वर्तमान पीएम) शामिल है.

जापान में 2014 से 2024 के बीच चार लोगों ने प्रधानमंत्री का पद संभाला. इनमें शिंजों अबे, योशिहिदे सुगा, फुमिओ किशिदा, शिगेरू इशिबा (वर्तमान पीएम) शामिल हैं.

2014 से 2024 के बीच पाकिस्तान में भी नेतृत्व परिवर्तन हुए. यहां- नवाज शरीफ (2014-15), शाहिद खाकन अब्बासी (2015-17), इमरान खान (2017-21), शहबाज शरीफ (2021-24) पीएम पद पर रहे.

एमके/

The post first appeared on .

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now