Top News
Next Story
NewsPoint

रूस की ऊर्जा कंपनी ने ऑस्ट्रिया को गैस सप्लाई की बंद

Send Push

वियना, 16 नवंबर . ऑस्ट्रियाई ऊर्जा कंपनी ‘ओएमवी’ ने कहा कि रूस की दिग्गज एनर्जी कंपनी ‘गैजप्रोम’ शनिवार से ऑस्ट्रिया को गैस की सप्लाई बंद कर देगी.

सिन्हुआ समाचार एजेंसी नेऑस्ट्रियाई ब्रॉडकास्टर ‘ओआरएफ’ के हवाले से कहा कि ओएमवी ऑस्ट्रिया में ‘गैजप्रोम’ का एकमात्र संविदात्मक पार्टनर है.

ऑस्ट्रिया की ऊर्जा और पर्यावरण मंत्री लियोनोर गेवेसलर ने शुक्रवार दोपहर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर कहा कि ‘ऑस्ट्रिया लंबे समय से इस स्थिति के लिए तैयारी कर रहा है.’ उन्होंने कहा कि देश की ऊर्जा आपूर्ति सुरक्षित है और इसकी घरेलू गैस भंडारण सुविधाएं भरी हुई हैं, जो ऑस्ट्रिया के एक साल की खपत को पूरा करने के लिए पर्याप्त से अधिक हैं.

मंत्री ने रूस पर ‘एक बार फिर ऊर्जा को हथियार के रूप में इस्तेमाल करने’ का आरोप लगाया.

ऑस्ट्रियाई चांसलर कार्ल नेहमर ने भी उसी दिन बाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि देश में पर्याप्त गैस भंडार है, उन्होंने कहा, ‘ऑस्ट्रिया में किसी को भी ठंड से नहीं जूझना पड़ेगा.’

ओएमवी ने बुधवार को कहा कि कंपनी का गैस भंडारण स्तर अब 90 प्रतिशत से अधिक है. कंपनी ने अपने गैस आपूर्ति स्रोतों में सफलतापूर्वक विविधता ला दी है ऑस्ट्रिया लंबे समय से रूसी गैस पर बहुत अधिक निर्भर रहा है.

ओआरएफ ने बताया कि अगस्त में ऑस्ट्रिया के गैस आयात का 80 प्रतिशत से अधिक हिस्सा रूस से था.

एससीएच/एमके

The post first appeared on .

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now