Top News
Next Story
NewsPoint

चंडीगढ़ के लेक क्लब में में 23 और 24 नवंबर को लिटरेरी फेस्ट का आयोजन

Send Push

चंडीगढ़, 16 नवंबर . यदि आप अपनी लेखनी को धार देना चाहते हैं और सोच रहे हैं कि किसी मशहूर लेखक से इस बारे में चर्चा की जाए तो आप तैयार हो जाए. चंडीगढ़ के लेक क्लब में 23 और 24 नवंबर को लिटरेरी फेस्ट का आयोजन किया जा रहा है.

फेस्ट के आयोजकों ने बताया है कि इस दो दिवसीय फेस्ट में देशभर से मशहूर कवि और लेखक आ रहे हैं, जिनसे यहां के युवा रूबरू हो सकेंगे. इस दौरान शायरी, कविताएं और लेखनी के बारे में चर्चा की जाएगी.

लिटरेरी फेस्ट की डायरेक्टर और वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सुमिता मिश्रा ने इस फेस्ट के संबंध में शनिवार को से बातचीत की. उन्होंने कहा कि हर साल की तरह हमारी इस साल भी कोशिश है कि हम देश के जाने माने लेखक, कवि को यहां लाया जाए. जिनसे यहां के लोग खासतौर पर युवा उनसे रूबरू हो सकें उन्हें सुन सकें.

दो दिवसीय इस फेस्ट में रतन टाटा की बायोग्राफी का विमोचन किया जाएगा. अलग-अलग थीम चुनी गई है.

एक सवाल के जवाब में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ने कहा है कि यह कहना कि आज का युवा साहित्य से दूर हो गया, ठीक नहीं होगा. क्योंकि, आज का युवा वर्ग नए तरीकों से साहित्य से जुड़ रहा है. इंस्टाग्राम पर शायरी और कविताएं लिखी जा रही है, भले ही आपके पास समय नहीं है, लेकिन आप सुन सकते हैं. लोगों में शायरी शेयर की जाती है. 600 पन्नों की किताब भले ही आज का युवा न पढ़े. लेकिन, युवा साहित्य से जुड़ा हुआ है.

उन्होंने बताया कि दो दिवसीय इस फेस्ट के अलावा हम यहां पर शॉट्स स्टोरीज और कविताओं को लेकर प्रतियोगिताएं आयोजित कराते हैं. मैं बताना चाहूंगी कि इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए पूरे भारत से 90 फीसदी आवेदन युवाओं के होते हैं. आज नई टेक्नोलॉजी के माध्यम से यूथ साहित्य से जुड़ रहा है.

डीकेएम/जीकेटी

The post first appeared on .

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now