तेहरान, 15 नवंबर . ईरान के एक शीर्ष सैन्य कमांडर ने हाल में हुए इजरायली हमले का करारा जवाब देने की बात कही. इजरायल-ईरान में जारी तनाव के बीच 26 अक्टूबर को यहूदी राष्ट्र ने इस्लामिक रिपब्लिक में हवाई हमले किए थे.
आधिकारिक समाचार एजेंसी ‘आईआरएनए’ की तरफ से गुरुवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार ईरानी सेना के मुख्य कमांडर अब्दुलरहीम मौसवी ने यह टिप्पणी ईरानी वायु सेना के एक सदस्य के परिवार के साथ बैठक के दौरान की.
वायुसेना का यह सदस्य पिछले महीने के अंत में ईरान में सैन्य स्थलों पर इजरायली हमले में मारा गया था.
मौसवी ने कहा, ‘हम प्रतिक्रिया का समय और तरीका निर्धारित करेंगे और जब जरूरी होगा तो कोई हिचकिचाहट नहीं करेंगे. हम मुंहतोड़ जवाब देंगे.’
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल रक्षा बलों ने 26 अक्टूबर को घोषणा की कि उसने देश से हाल ही में हुए हमलों के जवाब में ईरान में लक्ष्यों पर ‘सटीक और लक्षित’ हवाई हमले किए.
ईरान के वायु रक्षा मुख्यालय ने दावा किया कि उसने इजरायली हमले का सफलतापूर्वक मुकाबला किया, जिसके परिणामस्वरूप केवल सीमित नुकसान हुआ.
मौसवी से मिलती जुलती प्रतिक्रिया हाल ही में एक और ईरानी कमांडर ने दी थी.
अर्ध-आधिकारिक तस्नीम समाचार एजेंसी के अनुसार, बुधवार को पत्रकारों को ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) के डिप्टी कमांडर अली फदावी ने कहा कि इजरायल के खिलाफ इजरायल निश्चित रूप से प्रतिक्रिया देगा.
फदावी ने कहा कि 1979 की इस्लामी क्रांति के बाद से ईरान ने किसी भी ‘दुर्भावनापूर्ण’ कृत्य का जवाब दिया है. उन्होंने ने कहा हाल ही में हुए इजरायली हमले का भी निश्चित रूप से जवाब दिया जाएगा.
–
एससीएच/एमके
The post first appeared on .
You may also like
मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने भूदान आंदोलन के प्रणेता विनाेबा भावे काे पुण्यतिथि पर किया याद
झारखंड में राहुल गांधी बोले, ' जिस दिन जातीय जनगणना हो गई, देश का चेहरा बदल जाएगा'
वार्नर ने खराब वनडे अभियान के बाद फ्रेजर-मैकगर्क को चेतावनी दी
मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर जनजातीय भाई-बहनों को गौरव दिवस की बधाई दी
Best Phones Under ₹40,000 This November: OnePlus 12R, iQOO Neo 9 Pro, and More