प्रयागराज, 3 नवंबर . उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में इस बार प्रदेश सरकार महाकुंभ को पिछले सभी कुंभ से ज्यादा विराट, भव्य और दिव्य बनाने के लिए प्रयागराज में 24 घंटे काम कर रही है.
इसी क्रम में इलाहाबाद संग्रहालय प्रयागराज ने महाकुंभ की भव्यता को नया रूप देने की योजना बनाई है. संग्रहालय ने महाकुंभ के दौरान कलश से टपकती अमृत की बूंद के दृश्य को प्रतिकृति के रूप में प्रदर्शित करने का फैसला किया है. भारतीय कला व संस्कृति को प्रदर्शनी के द्वारा प्रदर्शित करने के लिए मेला प्रशासन से लगभग 12 हजार वर्ग फिट जमीन की डिमांड भी की गई है.
संग्रहालय के डिप्टी क्यूरेटर डॉ. राजेश मिश्रा के अनुसार महाकुंभ के दौरान संग्रहालय की तरफ से स्थापित अमृत कलश देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा. अमृत टपकता कुंभ श्रद्धालुओं के लिए सेल्फी प्वाइंट के तौर पर विकसित किए जाने की योजना है. महाकुंभ के पौराणिक महत्व को देखते हुए ही इस बार अमृत कलश की स्थापना का निर्णय लिया गया है.
इसके साथ ही इलाहाबाद संग्रहालय प्रयागराज ने दुनिया की पहली ऐसी वीथिका का भी निर्माण किया है, जहां सन 1857 से लेकर आजादी मिलने तक सभी प्रमुख क्रांतिकारियों की गाथा का प्रदर्शन किया गया है. इसमें देश की आजादी के लिए लड़ने वाले गरम दल के लगभग सभी क्रांतिकारियों को प्रदर्शित किया गया है.
इलाहाबाद संग्रहालय ने 90 साल की क्रांति को जीवंत रूप दिया है. यहां मंगल पांडे से लेकर चंद्रशेखर आजाद तक लगभग सभी बड़े आजादी के परवानों के बारे में लोगों को जानने को मिलेगा. डिजिटल और आलेखों से बनी यह दुनिया की पहली वीथिका है, जहां एक साथ इतने क्रांतिकारियों को नमन करने और उनकी खूबियां जानने का अवसर मिलेगा. 1857 से लेकर 1947 तक देश पर न्योछावर एक एक वीर का इतिहास जानकर लोग दंग रह जाएंगे.
–
एबीएम/
The post first appeared on .
You may also like
Week 44 in Review: OnePlus 13, Xiaomi 15, Honor Magic7 Pro Make Headlines with Snapdragon 8 Elite
इजरायल पर दोबारा हमले की तैयारी में ईरान, इस बार इराक से करेगा अटैक, क्या होने वाला है भीषण युद्ध?
महाकुंभ 2025 : श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रयागराज में नई पहल
भारत-कनाडा संबंध : कितने बुरे दौर देखेंगे, कैसे कम होगा तनाव?
महाकुंभ 2025 विशेष : श्रद्धालुओं को होंगे अमृत कलश के दर्शन