Top News
Next Story
NewsPoint

आईआरसीटीसी ईस्ट जोन ने “देवभूमि उत्तराखंड यात्रा” टूर पैकेज किया लॉन्च

Send Push

वैशाली, 7 नवंबर . आईआरसीटीसी ईस्ट जोन ने 10 रात, 11 दिन का “देवभूमि उत्तराखंड यात्रा” टूर पैकेज लॉन्च किया है, जिसमें टनकपुर, नैनीताल और अल्मोड़ा सहित उत्तराखंड के दिव्य स्थलों को शामिल किया गया है. इसमें कैंची धाम दर्शन भी शामिल है.

बिहार से देव भूमि उत्तराखंड जाने वालों की सुविधा को ध्यान में रखकर पैकेज प्लान किया है. उत्तराखंड में एक से बढ़कर एक मंदिर भी हैं. जहां दर्शन करने के लिए रोजाना भारी संख्या में लोग आते हैं. बिहार के वैशाली से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं. सोच यही है कि उनके लिए अब ये सफर आसान हो.

पर्यटन सहायक संतोष कुमार ने से इस बारे में विस्तृत बातचीत की.

उन्होंने टूर और इस पूरे पैकेज का पूरा ब्योरा दिया. उन्होंने कहा, यह 13 दिनों का पूरा उत्तराखंड टूर है, जिसमें दो श्रेणियों में बुकिंग उपलब्ध है. मानक पैकेज की कीमत 30,925 रुपये प्रति व्यक्ति है, जिसमें भोजन, ट्रेन का किराया, आवास और गैर-एसी बस द्वारा टूर शामिल है. डिलक्स पैकेज की कीमत 38,535 रुपये प्रति व्यक्ति है, जिसमें एसी बस में यात्रा के साथ-साथ अन्य सभी सुविधाएं शामिल हैं.

संतोष कुमार ने कहा टूर में उत्तराखंड के करीब 10 चर्चित मंदिरों का दर्शन कराया जाएगा. हम हाजीपुर और आसपास के क्षेत्रों के स्थानीय लोगों को इस विशेष पैकेज का लाभ उठाने की अपील भी कर रहे हैं. यह ट्रेन 3 दिसंबर को कोलकाता से चलेगी और 13 दिसंबर को यात्रा समाप्त होगी.

बता दें कि भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम लिमिटेड (आईआरसीटीसी) भारतीय रेलवे की मिनी रत्न पीएसयू शाखा है, जो घरेलू और अंतरराष्ट्रीय पर्यटन के सभी पहलुओं में 20 वर्षों से मौजूद है. रेल मंत्रालय की भारत गौरव नीति विशेष रूप से पूरे देश में किफायती पर्यटन की परिकल्पना करते हुए रेल पर्यटन के लिए तैयार की गई है.

डीकेएम/केआर

The post first appeared on .

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now