Top News
Next Story
NewsPoint

ट्रैक्टर निकालने के विवाद पर दो पक्षों के खूनी संघर्ष में एक की मौत, तीन घायल, दो मुठभेड़ में गिरफ्तार

Send Push

ग्रेटर नोएडा, 15 नवंबर . ग्रेटर नोएडा के रघुपुर थाना इलाके में शुक्रवार सुबह ट्रैक्टर निकालने के विवाद पर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ है. इस दौरान जमकर मारपीट हुई और एक पक्ष की तरफ से फायरिंग भी की गई. इस फायरिंग में एक व्यक्ति के पेट में गोली लगने के कारण उसकी मौत हो गई है जबकि तीन अन्य घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती हैं.

पुलिस ने इस मामले में पीड़ित पक्ष की तरफ से केस दर्ज करते हुए नामजद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी और इनमें से दो को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस के मुताबिक शुक्रवार 15 नवंबर को भीखनपुर गांव थाना रबूपुरा में ट्रैक्टर निकालने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इसकी सूचना जब पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची. मौके पर पहुंचकर पुलिस को पता चला कि इसमें तीन लोग घायल हुए हैं. जिन्हें जेवर में भर्ती कराया गया है. वहीं एक व्यक्ति जिसके पेट में गोली लगी थी, उसे यथार्थ हॉस्पिटल ग्रेटर नोएडा भेजा गया था. जहां उसकी मृत्यु हो गई.

पुलिस ने इस पूरी घटना में मामला दर्ज करते हुए और नामजद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी. थोड़ी देर में इस मामले में नामजद दो अपराधियों को कांबिंग के दौरान पकड़ते समय नामित फरार अभियुक्त नितिन और निखिल को रुस्तमपुर बंबा से पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस उसके अलावा अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. दोनों पक्षों के बीच हुए इस विवाद में अन्य और क्या वजह है, पुलिस इसकी तलाश कर रही है.

पीकेटी/एएस

The post first appeared on .

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now