Top News
Next Story
NewsPoint

लग्जरी हाउस प्रोजेक्ट में एम्मार इंडिया 1000 करोड़ रुपये करेगा निवेश

Send Push

नई दिल्ली, 16 नवंबर . लग्जरी घरों की मांग में तेजी से वृद्धि हो रही है. न केवल घर खरीदार इस सेगमेंट को लेकर दिलचस्पी दिखा रहे हैं, बल्कि निवेशक भी सेगमेंट में निवेश करने को लेकर आगे आ रहे हैं. ग्लोबल ब्रांड एम्मार की भारतीय इकाई एम्मार इंडिया गुरुग्राम के सेक्टर 62 में स्थित अपने नए लग्जरी रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट ‘अमारिस’ के तहत निवेश करेगी. एम्मार इंडिया लग्जरी हाउस प्रोजेक्ट में 1000 करोड़ रुपये निवेश करने जा रहा है.

भारतीय बाजार में लगभग दो दशक पहले प्रवेश कर चुके एम्मार ने अपने शुरुआती समय में देश में रियल एस्टेट संपत्तियों के विकास के लिए 1.85 बिलियन डॉलर का निवेश किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी इस प्रोजेक्ट के साथ करीब 2500 करोड़ रुपये के राजस्व को अर्जित करने की योजना बना रही है.

एम्मार इंडिया के सीईओ कल्याण चक्रवर्ती ने बताया कि यह प्रोजेक्ट 6.1 एकड़ प्लॉट पर बनाई जा रहा है, इसका निर्मित क्षेत्रफल 1.5 मिलियन वर्ग फीट होगा . इसमें 34 मंजिल वाले चार टावर होंगे. चक्रवर्ती ने कहा कि इच्छुक ग्राहकों से 15-18 नवंबर तक ईओआई मांगे जाएंगे. ग्राहकों के लिए ‘माई एमार इंडिया’ ऐप भी लॉन्च किया जाएगा. ईओआई चरण के बाद लॉट के जरिए यूनिट आवंटन किया जाएगा और इसे हमारे सोशल मीडिया पेज पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. ईओआई प्रक्रिया खत्म होने के बाद लॉट के ड्रॉ की तारीख और समय की जानकारी दी जाएगी.

चक्रवर्ती ने इस प्रोजेक्ट को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि एम्मार ने जमीन खरीद ली है और 850-900 करोड़ रुपये केवल प्रोजेक्ट के निर्माण पर खर्च होंगे. उन्होंने कहा, “हम अगले पांच वर्षों में इस परियोजना को पूरा करने के लिए तैयार हैं. इस परियोजना में 2 बीएचके, 3 बीएचके, 4 बीएचके और 4 बीएचके प्लस के कॉन्फिगरेशन शामिल होंगे, जिनकी कीमत 3.5 करोड़- 6 करोड़ प्रति फ्लैट होगी.

एसकेटी/

The post first appeared on .

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now