नई दिल्ली, 18 नवंबर . केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने सोमवार को बताया कि इस बार बड़े ही अलग अंदाज में नेशनल यूथ फेस्टिवल-2025 का आयोजन किया जाएगा. जिसकी पूरी रूपरेखा तैयार की जा चुकी है. इसे जल्द ही जमीन पर उतार लिया जाएगा. इस बीच, उन्होंने युवाओं को लेकर प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षा भी बताई.
उन्होंने कहा, “इस बार विकसित भारत यंग लीडर डॉयलॉग के रूप में नेशनल यूथ फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा. इसका मुख्य रूप से दो उद्देश्य है, क्योंकि प्रधानमंत्री ने कहा है कि हमें 1 लाख ऐसा यूथ तैयार करना है, जिसके पीछे कोई राजनीतिक पृष्ठिभूमि ना हो. ऐसे यूथ को हमें विकसित भारत में जोड़ने के साथ लीडर भी बनाना है, ताकि देश के विकास को एक नई गति मिल सके.”
उन्होंने आगे कहा, “दूसरा विकसित भारत में युवाओं की क्या जिम्मेदारी है. प्रधानमंत्री ने हमें विकसित भारत का विजन दिया है. इस विकसित भारत के विजन में युवा अपनी तरफ से क्या योगदान दे सकते हैं. उसके बारे में इस यूथ फेस्टिवल में व्यापक रूप से चर्चा की जाएगी.”
बता दें कि किसी भी राष्ट्र के विकास में अगर सर्वाधिक अहम भूमिका किसी की होती है, तो वो हमारे युवा हैं. ऐसे में युवाओं के सामाजिक कल्याण पर विशेष ध्यान देना सरकार की जिम्मेदारी बन जाती है. खासकर भारत जैसे सर्वाधिक युवाओं वाले देश में युवाओं की समृद्धि पर ध्यान देने को लेकर सरकार पूरी तरह से गंभीर है.
इसी को ध्यान में रखते हुए प्रतिवर्ष केंद्र सरकार की तरफ से नेशनल यूथ फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है. जिसमें युवाओं की सामाजिक समृद्धि कैसे हो. इस दिशा में पूरी रूपरेखा निर्धारित किए जाने के साथ ही इस पर व्यापक विचार विमर्श किया जाता है. इसके साथ ही यूथ फेस्टिवल के लिए एक थीम भी तैयार किया जाता है और इसके साथ ही यह प्रतिबद्धता जताई जाती है कि पूरे साल इसी थीम के आधार पर युवाओं की समृद्धि के लिए कदम उठाए जाएंगे.
–
एसएचके/जीकेटी
The post first appeared on .
You may also like
महाराष्ट्र : 'प्रधानमंत्री आवास योजना' से लाभान्वित हुआ धुले का एक परिवार, जताई खुशी
10 साल में कितना प्रदूषण कम हुआ, दिल्ली की जनता को बताए दिल्ली सरकार : विजेंद्र गुप्ता
राहुल गांधी मानसिक रूप से बीमार हो गए, उन्हें समझ नहीं आ रहा हम चुनाव कैसे जीतें: सम्राट चौधरी
Job News: इस भर्ती के लिए कल से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया, ये है भर्ती का पूरा विवरण
कंगना ने 'इमरजेंसी' की नई रिलीज डेट का किया ऐलान, जानें सिनेमाघरों में कब देगी दस्तक