Top News
Next Story
NewsPoint

एनडीए की सहयोगी पार्टी आजसू ने 'अबकी बार, रोजगार देने वाली सरकार' के नारे के साथ जारी किया घोषणा पत्र

Send Push

रांची, 8 नवंबर . एनडीए की सहयोगी पार्टी आजसू (ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन) ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए ‘अबकी बार, रोजगार देने वाली सरकार’ के स्लोगन के साथ शुक्रवार को अपना घोषणा पत्र जारी किया. पार्टी के प्रमुख सुदेश कुमार महतो ने इस मौके पर कहा कि पिछले पांच साल से राज्य में चल रही सरकार ने झारखंडी नौजवानों के भविष्य से सबसे ज्यादा खिलवाड़ किया है. एनडीए की सरकार बनते ही हम रोजगार के सेक्टर में सबसे प्राथमिकता के साथ काम करेंगे.

उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में रोजगार के अवसर सृजित करने के लिए हमने योजना बनाई है. राज्य के हर विधानसभा क्षेत्र उद्योग की स्थापना होगी. सरकार में रिक्त पदों को भरा जाएगा और रोजगार एवं पुनर्वास आयोग का गठन किया जाएगा.

घोषणा पत्र में हर परिवार को हर साल न्यूनतम 1 लाख 21 हजार की आमदनी की सुनिश्चित, बीपीएल परिवार को 200 यूनिट मुफ्त बिजली, युवाओं को छह हज़ार से लेकर 25 हज़ार तक की इंटर्नशिप राशि, नारी सम्मान योजना के तहत महिलाओं को हर माह 2500 रुपए, वृद्धा, विधवा और दिव्यांगों को 2500 रुपए पेंशन और गरीबों एवं कमजोर परिवारों को 10 लाख रुपए के जीवन बीमा का वादा किया गया है. पार्टी ने झारखंड में अंतिम जमीन सर्वे के आधार पर स्थानीयता नीति लाने और उसके आधार पर राज्य के युवाओं को नौकरी एवं रोजगार देने का संकल्प व्यक्त किया है.

घोषणा में कुल 11 संकल्पों के तहत किसानों की आय में सुधार, सामाजिक न्याय, शिक्षा एवं स्वास्थ्य, पर्यटन एवं खेलकूद विकास, झारखंडी भाषा, संस्कृति एवं विरासत की रक्षा, जल, जंगल, जमीन की रक्षा, औद्योगिक विकास एवं निजी निवेश का भी वादा किया गया है. पार्टी अध्यक्ष सुदेश महतो ने कहा कि स्थानीय स्वशासन को सुदृढ़ करने के लिए पार्टी पेसा कानून को सख्ती से लागू कराएगी.

बता दें कि आजसू पार्टी एनडीए के तहत राज्य की कुल 10 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में चुनाव घोषणा के लोकार्पण के मौके पर पार्टी के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, विधायक लंबोदर महतो, पार्टी के प्रवक्ता देवशरण भगत, पूर्व विधायक रामचंद्र सहिस सहित अन्य नेता मौजूद रहे.

एसएनसी/एएस

The post first appeared on .

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now