Top News
Next Story
NewsPoint

नाबालिग नौकरानी को पीटा, बच्ची को पुलिस ने कराया मुक्त, मुकदमा दर्ज

Send Push

नोएडा, 14 नवंबर . नोएडा के एक हाईराइज सोसाइटी में बोकारो से डॉमेस्टिक हेल्प के लिए आई बच्ची को फ्लैट मालिकों ने चार्जर की पिन चुभाकर बुरी तरीके से पीटा है. सोसाइटी के लोगों ने बच्ची को पार्क में उदास देख उससे बात की और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और पुलिस को भी इसकी सूचना दी.

सोसाइटी के लोगों ने बच्ची को पार्क में उदास देख उससे बात की और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और पुलिस को भी इसकी सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने एनजीओ के साथ मिलकर बच्ची को रेस्क्यू कर बाल श्रम से मुक्त करवाया और फ्लैट मालिकों और बच्ची के परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है.

जानकारी के मुताबिक नोएडा के सेक्टर-137 स्थित लॉजिक्स ब्लॉसम काउंटी सोसाइटी में एक नाबालिग घरेलू नौकरानी का वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें बच्ची मकान मालिक पर मारपीट का आरोप लगा रही है.

सोसाइटी के एओए ने पुलिस और बाल कल्याण समिति को बुलाकर बच्ची को बाल कल्याण समिति को सौंप दिया. इस मामले में सीडब्लूसी के आदेशानुसार थाना सेक्टर-142 पर फ्लैट मालिक, उसकी पत्नी और बच्ची के परिजनों के खिलाफ धारा 115(2) बीएनएस व 14(1) बालश्रम अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

पुलिस ने बताया कि 11 नवंबर को थाना सेक्टर-142 पर चाइल्ड हेल्पलाइन द्वारा सूचना दी गयी थी कि एक नाबालिग (उम्र लगभग 11 साल) के साथ मारपीट की जाती है. नाबालिग लॉजिक्स ब्लास्म काउंटी सेक्टर-137 स्थित एक फ्लैट में मेड है.

पुलिस ने जानकारी की तो पता चला कि बच्ची के साथ फ्लैट मालिक शाहजहां और उनकी पत्नी रुखसाना द्वारा मारपीट की जाती है. उससे जबरदस्ती घरेलू काम कराया जाता है. बताया गया कि बच्ची के परिजनों ने इसके लिए पैसे लिए थे. उसे यहां फ्लैट में काम के लिए भेजा था.

पुलिस टीम द्वारा बच्ची का नियमानुसार मेडिकल परीक्षण कराकर सीडब्लूसी समिति के समक्ष पेश किया गया. सीडब्लूसी समिति के आदेशानुसार बच्ची को चाइल्ड केयर में दाखिल किया गया.

दरअसल, सोसाइटी के एओए अध्यक्ष मनोज प्रसाद ने बताया कि सोसाइटी के लोगों को बच्ची फ्लैट के बाहर रोते हुए मिली थी. बच्ची ने वीडियो में बताया कि शाहजहां और उसकी पत्नी दोनों उससे जबरदस्ती काम करवाते है. काम नहीं करने या जरा सी बात पर वो उसे चार्जर के पिन से चुभो कर मारते है.

वायरल वीडियो में बच्ची अपने हाथ में लगे निशान तक दिखा रही है. ये दिखाते हुए वो रोने लगती है. उसे डर लगा रहा है. बच्ची के मौसा उसे बोकारो से यहां लेकर आए थे. उसे बताया गया था कि वो यहां खुश रहेगी और अन्य बच्चों के साथ खेलेगी. लेकिन ऐसा हुआ नहीं.

बच्ची के साथ यहां जबरन मारपीट की जाती और उसे प्रताड़ित किया गया. फिलहाल वो चाइल्ड केयर में है. बच्ची ने बताया कि उसके पिता नहीं है. सौतेले पिता ने उसे यहां भेजा. उसके दो भाई भी है.

पीकेटी/केआर

The post first appeared on .

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now