मुंबई, 12 नवंबर . शाहरुख खान, प्रीति जिंटा और सैफ अली खान स्टारर फिल्म ‘कल हो ना हो’ सिनेमाघरों में फिर से रिलीज के लिए तैयार है. इसी महीने रिलीज होने वाली फिल्म को लेकर निर्माता करण जौहर ने प्रतिक्रिया दी है.
करण जौहर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन पर ‘कल हो ना हो’ फिल्म का एक पोस्टर शेयर कर दर्शकों को जानकारी दी. पोस्टर पर लिखा है ‘हर पल यहां जी भर जियो फिल्म पीवीआर में 15 नवंबर से रिलीज होगी.’
धर्मा प्रोडक्शंस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के साथ इस रोमांचक खबर की घोषणा की. निखिल आडवाणी की रोमांटिक कॉमेडी 15 नवंबर को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज होने वाली है. अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस खबर की घोषणा करते हुए धर्मा प्रोडक्शंस ने लिखा, “लाल अब सबके दिल का हाल है’, होने वाला अब कमाल है! ‘कल हो ना हो’ हैशटैग 15 नवंबर को पीवीआर सिनेमाघरों में फिर से रिलीज हो रही है!”
फिल्म की कहानी लिखने वाले करण जौहर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर धर्मा के पोस्ट को फिर से शेयर कर फिल्म का टाइटल ट्रैक जोड़ा. ‘कल हो ना हो’ में फिल्म जगत के तमाम सितारे नजर आए थे. प्रीति जिंटा, शाहरुख खान के साथ फिल्म में सैफ अली खान, जया बच्चन, सुषमा सेठ, रीमा लागू, लिलेट दुबे और डेलनाज ईरानी भी अहम भूमिका में नजर आए थे.
‘कल हो ना हो’ 28 नवंबर, 2003 को रिलीज हुई थी और फिल्म के हर एक गाने को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. फिल्म में प्रीति के साथ शाहरुख की शानदार केमिस्ट्री और सैफ का कूल लुक दर्शकों को लुभाने में कामयाब रहा और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही.
साल 2020 में करण जौहर ने ‘कल हो ना हो’ की 20वीं एनिवर्सरी को एक इमोशनल वीडियो के साथ सोशल मीडिया पर सेलिब्रेट किया. उन्होंने लिखा “यह फिल्म मेरे लिए और शायद हम सभी के लिए एक भावनात्मक यात्रा रही है. ऐसी शानदार स्टारकास्ट को एक ऐसी कहानी के साथ लाना, जो दिलों की धड़कन है, कैमरे के पीछे पूरी कास्ट और टीम को बधाई है, जिसने कल हो ना हो को अभी भी मजबूती से और सभी के दिलों में धड़काया है.”
‘कल हो ना हो’ को कई पुरस्कार मिले, जिनमें दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार शामिल हैं.
–
एमटी/
The post first appeared on .
You may also like
Ganga Snan 2024 Date: कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान का शुभ मुहूर्त कब से कब तक रहेगा, जानिए सही जानकारी
365 Batti Ka Diya Kab Jalaye 2024: कार्तिक पूर्णिमा पर जरूर जलाएं 365 बाती का दीपक, पूरे साल की पूजा का एक साथ मिल जाएगा फल
दैनिक राशिफल : 15 नवम्बर 2024 रविवार के दिन जाने अपनी राशि का हाल
Kartik Purnima Mahatav 2024: कार्तिक पूर्णिमा का क्या महत्व है? जानिए इस दिन क्या करते हैं
शादी से किया इनकार तो 500 Km दूर चली आई प्रेमिका ने प्रेमी के घर पर ही जमाया डेरा, मोहल्ले में मच गया हंगामा