Top News
Next Story
NewsPoint

'प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना' से मुफ्त में हुआ ऑपरेशन : लाभार्थी

Send Push

मधुबनी, 20 नवंबर . ‘प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना’ मधुबनी के रहने वाले अशरफी राय के लिए वरदान साबित हुई है.

दरअसल, अशरफी राय सीने के बल गिर गए थे. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने ऑपरेशन करने के लिए कहा. ऑपरेशन का नाम सुनकर पीड़ित व उनकी पत्नी घबरा गए. लेकिन, ‘प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना’ के तहत अशरफी राय का सफल ऑपरेशन हो गया. इस ऑपरेशन में उन्हें एक भी रुपया नहीं लगा.

से अशरफी राय ने कहा है कि सीने के बल गिर गए थे. काफी चोटें आई थी. इलाज के लिए अस्पताल आए. जहां डॉक्टरों की निगरानी में ऑपरेशन हुआ है. जब से अस्पताल में भर्ती हैं तब से ‘प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना’ के तहत एक भी रुपया खर्च नहीं हुआ है. अस्पताल में सारी सुविधाएं मिल रही हैं. समय पर खाना मिलता है. डॉक्टर भी समय-समय पर देखने के लिए आते हैं.

अशरफी राय की पत्नी इमरती देवी ने से कहा कि गिरने से मेरे पति को चोट लग गई थी. अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में ऑपरेशन हुआ है. आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त में ऑपरेशन हुआ है. एक भी रुपया खर्च नहीं हुआ है. सारा इलाज फ्री में हो रहा है. अस्पताल में सुविधा मिल रही है और समय-समय पर खाने-पीने दिया जा रहा है. हालांकि, बाहर से दवा लानी पड़ती है.

‘प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना’ का कार्ड दिखाते हुए इमरती देवी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद है. इमरती देवी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाई गई इस योजना का लाभ हम गरीबों को हो रहा है.

बता दें कि ‘प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना’ के तहत लाभार्थी देश में कहीं भी 5 लाख रुपये का मुफ्त इलाज करा सकते हैं.

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दरभंगा में थे. जहां उन्होंने कहा था कि आयुष्मान भारत योजना से अब तक देश में 4 करोड़ से अधिक गरीब मरीजों का इलाज हो चुका है. अगर आयुष्मान भारत योजना न होती तो इनमें से ज्यादातर लोग अस्पताल में भर्ती ही नहीं हो पाते. आयुष्मान योजना से करोड़ों परिवारों को करीब 1.25 लाख करोड़ रुपये की बचत हुई है.

डीकेएम/जीकेटी

The post first appeared on .

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now