पटना, 2 नवंबर . बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने विपक्ष की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि वह केवल भ्रामक खबर फैलाने में लगा हुआ है.
उन्होंने कहा कि बिहार को आगे बढ़ाने का विपक्ष के पास कोई एजेंडा नहीं है. विरोध के नाम पर सरकार का विरोध करना विपक्ष की आदत सी बन गई है. विपक्ष की भूमिका सरकार का सहयोग करने की होनी चाहिए लेकिन विपक्ष केवल आरोप-प्रत्यारोप का खेल खेलने में व्यस्त है.
उन्होंने कहा कि बिहार में कानून का राज है. एक-एक गतिविधियों पर सरकार की पैनी नजर है. बिहार में कोई अपराध होता है तो अपराधी पकड़ा जाता है और उसकी सजा मिलती है. कोई भी आरोपी कानून के दायरे से भाग नहीं सकता है. किसी भी अपराधी को हमारी सरकार की तरफ से कभी भी राजनीतिक संरक्षण नहीं दिया जाता है.
उन्होंने कहा कि बिहार में पहली बार श्रावणी मेला में सुल्तानगंज से देवघर तक कांवरियों की सेवा करने वाले 600 लोगों को पटना में सम्मानित किया जाएगा. ये किसी भी सरकार में नहीं किया गया था. इस दौरान मैं और बिहार के दोनों डिप्टी सीएम मौजूद रहेंगे.
सदस्यता अभियान का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार ने सारे रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. अभी तक बिहार में हम 50 लाख सदस्य बना चुके हैं. जिन गरीब के पास मोबाइल नहीं है, उनको रशीद के जरिए सदस्य बनाकर, 60 लाख सदस्यता का गई है. बिहार राज्य में संगठन की मजबूती हमारी प्राथमिकता है. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में हम बड़ी जीत दर्ज करके एक बार फिर एनडीए की सरकार बनाएंगे.
–
एकेएस/एएस
The post first appeared on .
You may also like
UPI Lite's PIN-less Payments Transform Small Transactions on Google Pay, PhonePe, and Paytm: Here's How It Works
हम टीबी मुक्त भारत की दिशा में काम करते रहेंगे : पीएम मोदी
ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले बल्लेबाजों का प्रदर्शन चिंता का विषय: रोहित
सोनीपत : चलती कार में आग लगने से पिता और दो बेटियों की मौत, पांच घायल
टॉप 10 में शामिल 6 कंपनियों के मार्केट कैप में 1.07 लाख करोड़ का इजाफा