Top News
Next Story
NewsPoint

बिहार में 50 हजार रुपए का इनामी अपराधी अभिषेक शर्मा गिरफ्तार

Send Push

गया, 27 सितंबर . बिहार के गया जिले के मऊ थाना क्षेत्र से शुक्रवार को विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में 50 हजार रुपए के इनामी अपराधी अभिषेक शर्मा उर्फ तन्नू शर्मा को गिरफ्तार करने में सफलता पाई. उस पर गया जिले में हत्या, लूट के सात से अधिक मामले दर्ज हैं.

गया के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि पुलिस ने जिला के टॉप-10 अपराधियों में शुमार हत्या, डकैती एवं लूट के कांडों में वांटेड 50 हजार रुपए का इनामी कुख्यात अपराधी अभिषेक शर्मा उर्फ तन्नू शर्मा को टिकारी के मऊ थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव से गिरफ्तार किया.

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी अभिषेक शर्मा ने अपने सहयोगी के साथ टिकारी थाना क्षेत्र में एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी थी. वह टिकारी पंचानपुर में लूट-डकैती सहित आधे दर्जन कांड में आरोपी है. गिरफ्तारी के भय से अभिषेक शर्मा दरियापुर गांव में छिपा हुआ था. वह टिकारी के मऊ थाना के धंधेला गांव का रहने वाला है.

उन्होंने बताया कि उसके तीन अन्य सहयोगियों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया गया है. जिले के इनामी 28 अपराधियों में से 27 को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था, लेकिन तन्नू शर्मा गिरफ्तारी से बचा हुआ था. उसके पुलिस के भय से मुंबई और औरंगाबाद जिले में भी छिपने की जानकारी मिली थी.

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी 2010 से अपराध की दुनिया में सक्रिय था. अभी तक उसके खिलाफ सात आपराधिक मामलों का पता चला है, जो जिले के थानों में दर्ज हैं. उसकी गिरफ्तारी में शामिल पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा.

एमएनपी/एबीएम

The post बिहार में 50 हजार रुपए का इनामी अपराधी अभिषेक शर्मा गिरफ्तार first appeared on indias news.

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now