ग्रेटर नोएडा, 14 नवंबर . ग्रेटर नोएडा के थाना इकोटेक-3 पुलिस ने घरों में घुसकर चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से 40 हजार रुपए नगद, चोरी की मोटरसाइकिल और अवैध हथियार बरामद हुए हैं. पकड़े गए दोनों आरोपियों में से एक पर एनसीआर के अलग-अलग स्थान में 37 मामले और दूसरे पर 14 मामले दर्ज हैं.
पुलिस ने बताया कि 31 अक्टूबर की रात थाना इकोटेक-3 क्षेत्र के अंतर्गत संजय विहार कॉलोनी, कुलेसरा में स्थित बंद मकान में अज्ञात चोरों ने चोरी की थी. जिसमें ज्वेलरी और नगदी चोरी हुए थे. इस संबंध में थाना इकोटेक-3 में मुकदमा दर्ज किया गया था.
पुलिस के मुताबिक गुरुवार को थाना ईकोटेक-3 पुलिस लखनावली रोड के पास चेकिंग कर रही थी. चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लड़के आते दिखाई दिए, जो पुलिस टीम को देखकर मोटरसाइकिल को तेज गति से चलाते हुए लखनावली की तरफ भागने लगे. पुलिस टीम ने उनका पीछा शुरू किया तो लड़कों ने मोटरसाइकिल को रास्ते में गिरा दिया और पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी.
पुलिस टीम ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दोनों बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए. घायल बदमाशों की पहचान सोनू और नरेश जायसवाल के रूप में हुई है. उनके कब्जे से चोरी के कुल 40 हजार रुपए, एक चोरी की मोटरसाइकिल, दो अवैध तमंचे और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए.
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए बदमाशों में सोनू पर एनसीआर के अलग-अलग थानों में 37 मामले दर्ज हैं. वहीं, दूसरे आरोपी पर 14 मामले दर्ज हैं.
–
पीकेटी/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
India-China Disengagement: भारतीय सेना ने पूर्वी लद्दाख में तोड़ी सड़क, चीन ने भी लिया ये बड़ा एक्शन
अर्श डल्ला कौन हैं जिनका कनाडा से भारत सरकार कराना चाहती है प्रत्यर्पण
युगांडा ने 2025 अफ्रीका कप ऑफ नेशंस के लिए किया क्वालीफाई
नागपुर में बोले कन्हैया कुमार- मिलकर बचाएंगे धर्म: ऐसा नहीं होगा कि हम धर्म बचाएंगे और डिप्टी सीएम की पत्नी ने इंस्टाग्राम रील बनाई
गंभीर श्रेणी में बरकरार दिल्ली की हवा, 409 रहा औसत एक्यूआई