गोरखपुर, 7 नवंबर . छठ महापर्व के पावन अवसर पर गोरखपुर के सांसद और प्रसिद्ध अभिनेता रवि किशन शुक्ला ने गोरखपुरवासियों सहित प्रदेश और देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए पर्व का महत्व रेखांकित किया. गोरखनाथ मंदिर और रामघाट पहुंचकर उन्होंने श्रद्धालुओं संग परंपरागत तरीके से भगवान सूर्य की उपासना की, जिससे समूचे माहौल में विशेष उत्सव की झलक दिखाई दी.
गोरखनाथ मंदिर में छठ पर्व के दौरान भक्तों की भारी भीड़ में जब सांसद रवि किशन शुक्ला पहुंचे, तो वहां उपस्थित श्रद्धालुओं ने उनका स्वागत किया. पूजा-अर्चना कर सूर्य देवता के सामने नतमस्तक होते हुए रवि किशन ने आशीर्वाद लिया और छठ पर्व की महत्ता पर विचार साझा किए.
इस अवसर पर रवि किशन शुक्ला ने कहा, “छठ महापर्व भारतीय संस्कृति का प्रतीक है, जो आस्था, प्रकृति और पर्यावरण के प्रति आदर और प्रेम को दर्शाता है. यह पर्व हमें आपसी भाईचारे और सामाजिक एकता का संदेश देता है. मैं गोरखपुर, प्रदेश और समस्त देशवासियों को इस पवित्र पर्व पर हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं.”
इसके बाद सांसद रवि किशन रामघाट पहुंचे, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर रहे थे. उन्होंने घाट पर मौजूद लोगों के बीच समय बिताया, पर्व की खुशियों को साझा किया और लोगों के साथ तस्वीरें भी ली. रवि किशन की उपस्थिति से वहां का माहौल और अधिक धार्मिक और उत्साहजनक हो गया.
–
विकेटी/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
महाकुम्भ : नेत्र कुम्भ का आयोजन 12 जनवरी से 25 फरवरी तक
कांग्रेस की सरकार में सूखा था विजयपुर, भाजपा की सरकार ने बनाया हरा-भरा : विष्णुदत्त शर्मा
विद्यार्थियों को श्रेष्ठ नागरिक बनाने के लक्ष्य को समर्पित है भारत स्काउट्स एंड गाइड्स : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
इन 10 भारतीयों ने द. अफ्रीका के खिलाफ टी20 में बनाए सबसे ज्यादा रन
Sikar दुधवा में श्री मज्जिनेन्द्र वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारम्भ