अजमेर, 9 नवंबर . अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले की शुरुआत हो चुकी है. इस दौरान मेला मैदान में आज (शनिवार) को देसी और विदेशी सैलानियों के बीच एक रोमांचक फुटबॉल मैच खेला गया. दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने इस मैच में बढ़-चढ़कर भाग लिया और खेल का लुत्फ उठाया. हालांकि, मुकाबला कांटे की टक्कर का रहा लेकिन अंत में विदेशी मेहमानों को स्थानीय युवाओं ने शिकस्त देते हुए 4-3 से जीत दर्ज की.
विदेशी पर्यटकों ने बताया कि मैच बहुत रोमांचक और मुश्किल था. वह हार के बावजूद भी खुश नजर आए.
एक विदेशी पर्यटक ने कहा,”यह मुकाबला मजेदार था. मैं अपने गोल से खुश हूं. यहां खेलकर बहुत अच्छा लगा. पुष्कर और यहां के लोग बहुत अच्छे हैं.”
विक्रम शर्मा, स्थानीय खिलाड़ी ने मैच के बाद से कहा, “देशी और विदेशी टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबला हुआ. मैच की शुरुआत में विदेशी खिलाड़ियों का पलड़ा हावी रहा लेकिन स्थानीय टीम ने कमबैक करते हुए शानदार जीत दर्ज की.”
राजस्थान के अजमेर के पुष्कर में शनिवार को ‘अंतर्राष्ट्रीय पुष्कर पशु मेले’ की शुरुआत पूजा-पाठ और ध्वजारोहण के साथ हो गई. इस खास मौके पर स्कूली छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी.
नगाड़ा और शंख की ध्वनि के साथ मेले का आगाज हुआ. राजस्थान के जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत, जिला कलेक्टर लोक बंधु, एसपी वंदिता राणा ने पुष्कर के मेला मैदान में ध्वजारोहण कर पुष्कर मेले की औपचारिक शुरुआत की.
अंतर्राष्ट्रीय पुष्कर मेले के शुभारंभ पर पुष्कर के मेला मैदान में बड़ी संख्या में देसी-विदेशी सैलानी मौजूद रहे.
–
एएमजे/आरआर
The post first appeared on .
You may also like
Skoda Octavia RS to Make a Comeback at Bharat Mobility Expo 2025
4 विदेशी सलामी बल्लेबाज जिन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में कर सकती है टारगेट
पैदल चाल में साधना ने सभी को पछाड़ा, रस्साकशी में शिक्षिकाओं ने दिखाया दमखम
हनुमान कप हाकी टूर्नामेंट : स्पोर्ट्स हास्टल को हराकर लखनऊ हास्टल ने जीता खिताब
अध्यापिका पूनम गुप्ता ने फिर जीता तीन स्वर्ण पदक