नई दिल्ली, 1 नवंबर . केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने तवांग आर्मी हेलीपैड पर दीपावली का उत्सव मनाया. इस अवसर पर उन्होंने भारतीय सेना के जवानों के साथ समय बिताया और उनके समर्पण तथा साहस की सराहना की.
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने पहले पोस्ट में सेना के जवानों के सेवा और बलिदान के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की. उन्होंने लिखा, “हमारे बहादुर जवानों के साथ दीपावली मना कर गर्व और आभार का एहसास हुआ. उनके समर्पण और साहस से ही हमारा देश सुरक्षित है. जय हिन्द!”
दीपावली के इस खास मौके पर किरेन रिजिजू ने तवांग में देश की सुरक्षा और सीमा विकास के मुद्दे पर भी बात की. उन्होंने एक्स पर एक अन्य पोस्ट में लिखा कि चीन के सैनिकों से बातचीत करने और इंफ्रास्ट्रक्चर देखने के बाद, अब हर कोई भारत के सीमा विकास पर गर्व महसूस करेगा.
इससे जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि किरण रिजिजू चीनी सैनिकों से पूछते हैं कि क्या मौसम की वजह से आपको दिक्कत होती है. इसके जवाब में चीनी सैनिक कहते हैं कि उन्हें कोई दिक्कत नहीं होती है. इसके बाद, किरण रिजिजू कहते हैं कि अगर दिक्कत होती है तो ऑक्सीजन सिलेंडर तो होता होगा? इसके जवाब में चीनी सैनिक कहते हैं कि वह मौसम में ढल गए हैं.
यह वीडियो किरण रिजिजू की ओर से उनके एक्स अकाउंट पर शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “चीनी सैनिकों से बात करने और बुनियादी ढांचे को देखने के बाद, अब हर कोई भारत के सीमा विकास पर गर्व महसूस करेगा. अरुणाचल प्रदेश में हमारे सेना के जवानों के साथ बुमला में दीपावली मनाई.”
दीपावली के अवसर पर उन्होंने तवांग में सेना के जवानों के मनोबल को बढ़ाने के साथ-साथ भारत की सीमाओं की सुरक्षा और विकास के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को भी उजागर किया.
–
पीएसके/एएस
The post first appeared on .
You may also like
“मेरे फेवरेट क्रिकेटर के लिए बहुत खुश हूं…”, रवींद्र जडेजा की तारीफ में संजय मांजरेकर का खास ट्वीट
Aaj Ka Rashifal: दैनिक राशिफल - 02 नवंबर, 2024 (सभी राशियों के लिए आज का राशिफल)
भारतीयों ने जुलाई से सितंबर के बीच खरीदा 248 टन गोल्ड
दिल्ली पुलिस का राजनीतिक षड्यंत्रों के लिए इस्तेमाल बंद होना चाहिए : सौरभ भारद्वाज
परमाणु हमले के खिलाफ अपनी तैयारी मजबूत करेगा प्योंगयांग: उत्तर कोरियाई विदेश मंत्री