मुंबई, 18 नवंबर . महाराष्ट्र में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मुंबई में मीडिया से बात करते हुए कहा कि राज्य में लड़ाई करोड़पतियों और गरीबों के बीच है. राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर भाजपा मुंबई प्रदेश इकाई के उपाध्यक्ष हितेश जैन ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए इसे पाखंड की मास्टर क्लास करार दिया है.
हितेश जैन ने सोशल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “राहुल गांधी की आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस पाखंड की मास्टर क्लास थी. उन्होंने खोखला संविधान लहराया. वह उस पार्टी से हैं जिसने आपातकाल से लेकर 42वें संशोधन तक इसे बार-बार नष्ट किया. उनकी नाटकीयता हमें कांग्रेस के काले अतीत की याद दिलाती है, जब लोकतंत्र का गला घोंट दिया गया था और मीडिया का मुंह बंद कर दिया गया था.”
उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस ने हमें कांग्रेस की सत्तावादी प्रवृत्ति, पाखंड और विषयवस्तु पर नाटकीयता की झलक दी. महाराष्ट्र आपकी पार्टी की विफलताओं को याद करता है और संविधान लहराने से आप अपनी जवाबदेही से नहीं बच सकते.
उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा, “हम सभी को एमवीए युग याद है, जब थोड़ी सी भी आलोचना के कारण लोगों को जेल में डाल दिया जाता था. उपदेश देने से पहले राहुल गांधी अपने स्वयं के ट्रैक रिकॉर्ड पर एक नजर डालें. चूंकि आपको भूलने की आदत है तो मैं आपको आपकी पार्टी की काली विरासत की याद दिलाना चाहता हूं. मुंबई मेट्रो और कोस्टल रोड जैसी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को अवरुद्ध करना, भ्रष्टाचार और नीतिगत पंगुता से उद्योगों को दूर भगाना, लोगों के कल्याण की उपेक्षा करते हुए सत्ता के लिए गठबंधन का दुरुपयोग करना, महाराष्ट्र में कांग्रेस की विफलताओं का राहुल के पास कोई जवाब नहीं है.”
उन्होंने आगे लिखा कि आज महाराष्ट्र महायुति सरकार में तेजी से विकास कर रहा है. राहुल गांधी को वास्तविक प्रगति पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए न कि खोखले नारों पर. कांग्रेस की नकारात्मकता का यहां कोई आधार नहीं है. महाराष्ट्र में कांग्रेस की विफलताओं का राहुल के पास कोई जवाब नहीं है.
–
एकेएस/एएस
The post first appeared on .
You may also like
पापा रणबीर कपूर की गोद में स्विमसूट पहनकर बैठी नन्ही सी राहा, छोटे से बन पर पड़ी सबकी नजर, हर कोई ले रहा बलाएं
SL vs NZ 3rd ODI Dream11 Prediction: कैंडी में होगा आखिरी मुकाबला, ऐसे बनाएं तीसरे वनडे के लिए Fantasy Team
'बागी 4' में दिखेगा टाइगर श्रॉफ का सबसे खूंखार अवतार, खून से सना हुआ सामने आया पोस्टर, जानिए क्या है रिलीज डेट
राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस पाखंड की मास्टरक्लास, अपने ट्रैक रिकॉर्ड को करें याद : हितेश जैन
'वर्क फ्रॉम होम' भारतीय कंपनियों के लिए 'फायदेमंद', स्टडी में सामने आई कई जानकारी