Top News
Next Story
NewsPoint

नौसेना ने संयुक्त कार्रवाई में जब्त की ड्रग्स की बड़ी खेप

Send Push

नई दिल्ली, 15 नवंबर . भारतीय नौसेना ने गुजरात पुलिस और अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर नशीले पदार्थों की एक बड़ी अंतर्राष्ट्रीय खेप के खिलाफ कार्रवाई की है. इसमें समुद्र में 700 किलोग्राम मेथ जब्त की गई है.

नौसेना के मुताबिक, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) और एटीएस गुजरात पुलिस के संयुक्त अभियान में, लगभग 700 किलोग्राम मेथ की खेप के साथ एक जहाज को भारत के समुद्री क्षेत्र में रोका गया. बिना किसी पहचान दस्तावेज के जहाज पर पाए गए आठ विदेशी नागरिकों ने ईरानी होने का दावा किया है. निरंतर खुफिया जानकारी एकत्र करने और विश्लेषण करने के परिणामस्वरूप सुरक्षा एजेंसियों को एक विश्वसनीय खुफिया जानकारी मिली थी.

इसमें बताया गया था कि एक अपंजीकृत जहाज भारतीय जल सीमा में प्रवेश करेगा. इस जहाज पर नारकोटिक ड्रग्स या साइकोट्रोपिक पदार्थों के होने की खुफिया इनपुट थी. इसके उपरांत ‘सागर मंथन -4’ कोड नाम वाला ऑपरेशन शुरू किया गया. यहां तैनात भारतीय नौसेना के समुद्री गश्ती दलों द्वारा जहाज की पहचान की गई और उसे रोका गया. इस कार्रवाई के परिणामस्वरूप शुक्रवार को नशीले पदार्थों की यह जब्ती और गिरफ्तारी हुई.

केंद्रीय गृह अमित शाह ने गुजरात में इस अंतर्राष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ करने और 700 किलोग्राम प्रतिबंधित मेथम्फेटामाइन जब्त करने के लिए सुरक्षा एजेंसियों को बधाई दी है.

उन्होंने कहा, “हमारी एजेंसियों ने गुजरात में एक अंतर्राष्ट्रीय ड्रग तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया और लगभग 700 किलोग्राम प्रतिबंधित मेथ जब्त किया. एनसीबी, भारतीय नौसेना और गुजरात पुलिस का यह संयुक्त अभियान हमारी प्रतिबद्धता और हमारी एजेंसियों के बीच निर्बाध समन्वय का एक शानदार उदाहरण है.

फिलहाल, ड्रग सिंडिकेट के बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज की पहचान करने के लिए जांच जारी है. इसके लिए विदेशी डीएलईए की मदद ली जा रही है. यह ऑपरेशन अंतर-एजेंसी सहयोग और समन्वय का भी एक बेहतरीन उदाहरण है.

इस साल की शुरुआत में एनसीबी, भारतीय नौसेना, भारतीय तटरक्षक बल और एटीएस गुजरात पुलिस के खुफिया विंग की एक टीम बनाकर ‘ऑपरेशन सागर’ मंथन शुरू किया था, ताकि अवैध ड्रग्स की समुद्री तस्करी से राष्ट्रीय सुरक्षा को होने वाले खतरे का मुकाबला किया जा सके.

एनसीबी ने भारतीय नौसेना और भारतीय तटरक्षक बल के साथ समन्वय करके इस तरह के समुद्री अभियानों की एक श्रृंखला शुरू की है. अब तक लगभग 3,400 किलोग्राम नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रोपिक पदार्थ जब्त किए गए हैं. तीन मामलों में 11 ईरानी नागरिकों और 14 पाकिस्तानी नागरिकों को जेल भेजा गया है.

जीसीबी/एबीएम/एकेजे

The post first appeared on .

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now