पटना, 9 नवंबर . बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शनिवार को अपना जन्मदिन मना रहे हैं. उन्होंने शुक्रवार और शनिवार की रात्रि बिहार के गया में केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया. इसका वीडियो भी सामने आया है.
चुनाव प्रचार के क्रम में बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव शुक्रवार को गया पहुंचे थे और वही रात्रि विश्राम किया. इस बीच देर रात उन्होंने केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया. राजद के राज्यसभा सांसद संजय यादव, पूर्व कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत के अलावा कई राजद के नेता और कई लोग मौजूद रहे. विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक मुकेश सहनी भी इस मौके पर उपस्थित रहे. तेजस्वी ने सहनी को भी केक खिलाया.
इधर, बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने भी अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को जन्मदिन की शुभकामना दी है. तेज प्रताप ने उन्हें अद्भुत इंसान बताया.
उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स के जरिये तेजस्वी यादव को शुभकामना देते हुए लिखा, “पूरी दुनिया के सबसे अद्भुत इंसान को जन्मदिन की शुभकामनाएं. ईश्वर आपके इस विशेष दिन पर आपको अपने आस-पास के सभी लोगों के लिए किए गए सभी अच्छे कार्यों और परिवार, दोस्तों और समग्र रूप से समाज में निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका के लिए आशीर्वाद दे.”
उन्होंने आगे लिखा कि आपका करिश्मा, आपका जादू, आपकी उदारता, आपकी उज्ज्वल मुस्कान और चमकती आंखें, आपके बारे में अनगिनत चीजें हैं जिनकी मैं सराहना करता हूं, प्रशंसा करता हूं और सम्मान करता हूं.
उन्होंने लिखा, “मैं इतना मिलनसार, सहयोगी और प्रतिभावान व्यक्ति होने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद कहना चाहता हूं. मैं आपके सुख, शांति, उत्तम स्वास्थ्य और उन सभी चीजों की कामना करता हूं जो आपका दिल चाहता है. मेरे छोटे भाई को जन्मदिन की शुभकामनाएं.”
इस बीच, पटना की सड़कों पर भी तेजस्वी को जन्मदिन की शुभकामना वाले कई पोस्टर लगाए गये हैं. तेजस्वी यादव का जन्म 9 नवंबर 1989 को हुआ था.
–
एमएनपी/एएस
The post first appeared on .
You may also like
'राहुल के पापा भी आ जाएं तो धारा 370...' राजस्थान उपचुनाव में कश्मीर मुद्दे को लेकर CM भजनलाल का बड़ा बयान
राजस्थान में उपचुनाव के कैंपेन में वसुंधरा राजे नहीं दिखने पर फिर शुरू हुई तलाश, क्या बीजेपी अग्नि परीक्षा में होगी सफल ?
AMU के अल्पसंख्यक दर्जे पर आया सुप्रीम कोर्ट का फैसला कितना महत्वपूर्ण, एक-एक बात समझिए
The Great Indian Kapil Show 2: जब सुधा मूर्ति संग अपनी 25वीं वेडिंग ऐनिवर्सरी भूले नारायण मूर्ति, बताया वाकया
Sanchore में टैंकर और कार के बीच भीषण हादसा, टक्कर से 600 मीटर तक उड़े कार के परखच्चे