मुरादाबाद, 16 नवंबर . उत्तर प्रदेश में 20 नवंबर को 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे. सभी राजनीतिक पार्टियों के उम्मीदवार मतदाताओं से तरह-तरह के वादे करके उनको अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं. मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट का मुकाबला रोचक होने वाला है.
इस सीट पर सालों से समाजवादी पार्टी (सपा) का कब्जा रहा है, इस बार ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इस क्षेत्र की जनता बदलाव चाहती है. ऐसे में यहां सपा और भाजपा के बीच रोचक मुकाबले की उम्मीद है.
इस बीच सपा के पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन ने कुंदरकी विधानसभा सीट पर सपा की जीत का दावा करते हुए भाजपा पर तंज कसा है. सपा नेता ने कहा कि कुंदरकी विधानसभा सीट परंपरागत समाजवादी सीट है. इस क्षेत्र के हिंदू-मुसलमान सपा को वोट करते हैं. हमें पूरी उम्मीद है की सपा भारी अंतर से जीतने जा रही है. लोग दबाव में जरूर हैं, लेकिन निष्पक्ष और निडर मतदान होता है तो सपा को जीतने से कोई नहीं रोक सकता.
भाजपा का कहना है कि जनता इस बार बदलाव के मूड में है. इस पर उन्होंने कहा कि ये भाजपा कैसे कह सकती है. भाजपा ने हिंदुस्तान में जो मुसलमानों के साथ सलूक किया है उसे वो कैसे भूल सकते हैं. भाजपा ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और असम में मुसलमानों के साथ सलूक किया है, वो उसे कैसे भूल सकते हैं. मुसलमानों के घर बुलडोजर से तोड़ दिए गए. उन्होंने कहा कि क्या मस्जिदों-दरगाहों पर बुलडोजर नहीं चले? क्या लोगों को अजान से परेशानियां नहीं हुईं? नमाज से परेशानियां नहीं हुईं? मदरसों से नहीं हुईं. तो भाजपा कैसे कह सकती है कि मुस्लिम वोटर का उसकी तरफ रुझान है.
हम मुसलमान एक अल्लाह के मानने वाले और अपने ईमान पर रहने वाले लोग हैं. अपने ईमान की हिफाजत के लिए हम हर कुर्बानी दे सकते हैं.
भाजपा के मंत्रियों का कहना है कि इस बार मुस्लिम हमारे साथ हैं. इस पर उन्होंने कहा कि सरकार है, सरकार का दबाव है, प्रशासन का दबाव है. यह तो पोलिंग के बाद ही पता चलेगा की क्या हुआ? दबाव में जितना यह दबाव बनाएंगे उतना ही समाजवादी पार्टी का और वोट बढ़ेगा.
–
एफजेड/
The post first appeared on .
You may also like
देवेंद्र फडणवीस के बयान पर संजय राउत का पलटवार, बोले- चुनावी में हार देख वे धर्मयुद्ध की बात शुरू कर देते हैं
सीएम चंद्रबाबू नायडू के भाई राममूर्ति नायडू का निधन
झारखंडः नाला में प्रचार करने पहुंचे मिथुन चक्रवर्ती, लोगों से की परिवर्तन की अपील
पीएम आवास के लिए लगा शिविर, जानकारी लेने पहुंच रहे लोग
राष्ट्रीय परख सर्वेक्षण चार दिसंबर को