नई दिल्ली, 1 नवंबर . दिल्ली के शाहदरा इलाके में हुए गोली कांड के बाद अब आम आदमी पार्टी (आप) ने केंद्र सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. आम आदमी पार्टी का कहना है कि केंद्र सरकार के हाथों में दिल्ली की पुलिस है और पुलिस का अपराधियों पर कोई जोर नहीं चल रहा है. चाहे दिन हो या त्योहार की शाम, अपराधी वारदात को अंजाम देकर फरार हो रहे हैं.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया है कि जैसे पहले मुंबई में हालात सुने जाते थे. वैसे ही हालत अब दिल्ली में हो गए हैं. गुरुवार को जब पूरा देश दीपावली मना रहा था तब दिल्ली के शाहदरा में अपने घर के बाहर दीपावली मना रहे एक परिवार पर गोलियां चलाकर दो लोगों की हत्या कर दी गई और एक बच्चे की हालत गंभीर है.
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में दिल्ली की कानून व्यवस्था के हालात इस कदर खराब हो गए हैं कि 60 राउंड फायरिंग हो जाती है, बम ब्लास्ट हो जाते हैं, सरेआम रंगदारी मांगने के लिए गोलीबारी हो जाती है. जो हालात मुंबई में सुने जाते थे, जैसे रंगदारी मांगी जाती थी, हत्या कर दी जाती थी, अलग-अलग गैंग सक्रिय थे. वो हालात आज देश की राजधानी दिल्ली में हो गए हैं. कानून व्यवस्था के ऐसे हालात क्यों हो गए, इसका जवाब भाजपा की केंद्र सरकार को देना चाहिए.
उन्होंने आरोप लगाया कि गुजरात की जेल में बैठे गैंगस्टर, जहां मोबाइल पहुंच ही नहीं सकता, वहां से कैसे देश की राजधानी में अपने गैंग चला रहे हैं? इसका जवाब केंद्र की भाजपा सरकार को देना ही होगा. भाजपा के राज में दिल्ली की कानून व्यवस्था चरमरा गई है. भाजपा दिल्ली चलाने के लिए एक मौका मांगती है, लेकिन इनसे दिल्ली की कानून व्यवस्था तक नहीं संभल रही है.
इससे पहले भी आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में हो रही वारदातों के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया था. इसके साथ ही दिल्ली पुलिस को पूरी तरह से नाकाम बताया था.
–
पीकेटी/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
अमेरिकी स्पेशल फोर्सेज के साथ अभ्यास 'वज्र प्रहार' के लिए भारतीय दल रवाना
(अपडेट) गुवाहाटीः सड़क दुर्घटना में एक युवती समेत दो की मौत, दो घायल
यमुनानगर:दाे चाेर गिरफ्तार, चाेरी की दस माेटरसाइकिल बरामद
सोनीपत : दीवाली की रात हादसों में दो की मौत
दिवाली पर पेंटर बने राहुल गांधी: राजीव गांधी को याद कर हुए भावुक, कहा- 'यहां पिता का निधन…'