मुंबई, 3 नवम्बर . भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज पहली बार 3-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद न्यूज़ीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने रविवार को कहा कि पिछले तीन टेस्ट मैचों में हमारी टीम के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया.
लैथम ने प्रेजेंटेशन में कहा, ”जिस तरह से अलग अलग परिस्थितियों में खिलाड़ियों ने ख़ुद को ढाला वो काबिल-ए-तारीफ़ की. यह पूरी तरह से टीम एफ़र्ट है. पिछले मैच में मिच ने अच्छा प्रदर्शन किया और इस मैच में एजाज़ ने बढ़िया प्रदर्शन किया.”
सीरीज में 244 रन बनाकर प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ बने विल यंग ने कहा, ”यह मेरे लिए बहुत बड़ा अवॉर्ड है. मुझे अपनी टीम के साथियों पर गर्व है. मैंने चीज़ों को सिंपल रखने पर ही ध्यान दिया. अपने डिफ़ेंस पर भरोसा करने की कोशिश की. पिछले कुछ सप्ताह से यहां ड्रेसिंग रूम और होटल रूम में काफ़ी अच्छा माहौल था.”
मैच में कुल 11 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच बने एजाज़ पटेल ने कहा, ”लंच के बाद पिच पर अधिक टर्न मिलने लगी और मैं गेंद को हवा देने लगा. ऋषभ पंत ने इस पूरी सीरीज़ में अच्छी बल्लेबाज़ी की. उनके लिए हमेशा कुछ अलग सोचना पड़ता है.”
–
आरआर/
The post first appeared on .
You may also like
एबी डिविलियर्स ने मुंबई टेस्ट में पंत के विवादास्पद रूप से आउट होने पर सवाल उठाए
IND vs NZ: गेंद लगी स्टंप्स पर लेकिन नहीं आउट हुए रविचंद्रन अश्विन, आप भी देखें वीडियो
DLF गुरुग्राम में बनाएगा लक्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट, किया 8,000 करोड़ रुपये का निवेश
मैनपुरी में दो पक्षों के बीच विवाद में फायरिंग, गोली लगने एक युवक की मौत
अंतरराष्ट्रीय कानून की दुहाई देने वाला कनाडा खुद इसे तोड़ रहा : डॉ. धनंजय त्रिपाठी