देवली (राजस्थान), 17 नवंबर . राजस्थान के टोंक जिले के समरावता गांव में हुए थप्पड़ कांड के आरोपी नरेश मीणा को रविवार को देवली के अवकाशकालीन न्यायालय में पेश किया गया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये देवली के ग्राम न्यायालय में हुई पेशी के बाद न्यायिक मजिस्ट्रेट हर्ष मीणा ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
मामला समरावता गांव का है, जहां देवली उनियारा सीट पर वोटिंग के दौरान नरेश मीणा ने एसडीएम को थप्पड़ मार दिया था. डीसीपी रघुवीर सिंह ने बताया कि नरेश कुमार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये रविवार को देवली न्यायालय में पेश किया गया था. न्यायालय ने आरोपी को 25 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया है.
देवली उनियारा विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को उपचुनाव के दौरान नरेश मीणा की एसडीएम अमित चौधरी से किसी बात पर बहस हो गई थी. बहस इस कदर बढ़ गई कि नरेश मीणा ने एसडीएम को सबके सामने थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद हाथापाई तक की नौबत आ गई. घटना के बाद नरेश मीणा के समर्थकों ने मौके पर जमकर हुड़दंग मचाया, आगजनी की और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया.
जिलाधिकारी सौम्या झा ने कहा था कि उपद्रव करने वाले लोगों को चिह्नित किया जा रहा है. इसके अलावा, संपत्ति को हुए नुकसान का मूल्यांकन भी किया जा रहा है, ताकि भरपाई की जा सके.
उल्लेखनीय है कि नरेश मीणा ने कांग्रेस से टिकट न मिलने पर पार्टी से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया था. इसके बाद पार्टी ने उन पर अनुशासनहीनता का आरोप लगाकर उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया था.
–
पीएसके/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
भारत और नाइजीरिया के बीच तीन समझौता ज्ञापनों पर हुए हस्ताक्षर
(अपडेट) 17वीं सदी तक पूरे संसार के लोग ज्ञान ग्रहण करने आते थे भारत, आज फिर उस ओर लौट रहा देश : मोहन भागवत
मप्र के बालाघाट में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़, एक जवान घायल
जल्द करा लें ई-केवाइसी, नहीं तो कट जाएगा गैस कनेक्शन
मप्र पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाया सख्त अभियान, 167 आरोपित किए गिरफ्तार