नई दिल्ली, 18 नवंबर . कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को महाराष्ट्र के सांगली में एक रैली को संबोधित करते हुए भाजपा और आरएसएस की तुलना “जहर” से की. जिसको लेकर भाजपा नेता कांग्रेस पर निशाना साध रहे हैं.
बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि मुझे लगता है कि मल्लिकार्जुन खड़गे पर उम्र का प्रभाव हो गया है. वह विकृत मानसिकता से ग्रस्त हो गए हैं. जिस तरीके से वह अनाप-शनाप बातें कर रहे हैं इससे साफतौर पर जाहिर होता है कि कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के जितने नेता हैं, उन्हें हताशा और निराशा सामने दिखाई दे रही है. ऐसे में वो परेशान होकर इस तरह की गलत बयानबाजी कर रहे हैं.
आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के धर्मयुद्ध वाले बयान पर सांसद खंडेलवाल ने आगे कहा कि अगर अधर्मी भी धर्म की बात करेंगे तो मुझे लगता है कि विनाश निश्चित है. केजरीवाल किस धर्म युद्ध की बात कर रहे हैं. 10 साल से दिल्ली को उन्होंने भगवान के भरोसे छोड़ दिया, क्या उस धर्मयुद्ध की बात कर रहे हैं? दिल्ली की समस्याओं से उनको जूझना चाहिए था लेकिन, वो मैदान छोड़कर भाग खड़े हुए. क्या वह उस धर्मयुद्ध की बात कर रहे हैं? अरविंद केजरीवाल को समझना चाहिए की दिल्ली की जनता इतनी मूर्ख नहीं है. वह उनके झांसे और प्रपंच में आने वाली नहीं है.
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि यहां सरकार नाम की कोई चीज नहीं है. सरकार की सारी व्यवस्थाएं फेल हो गई है. प्रदूषण के मामले में सिर्फ घोटाला हुआ है. कोई भी काम आम आदमी पार्टी की सरकार ने नहीं किया है. दिल्ली की जनता आज त्रस्त है और दिल्ली में सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है. हम सब लोग मास्क पहन रहे हैं. कृषि भवन मेट्रो स्टेशन पर मास्क बांटने का काम किया और लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का आग्रह किया है. आज दिल्ली में जो स्थिति है उसको लेकर आम आदमी पार्टी के नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पूरे तरीके से जिम्मेदार हैं. क्योंकि दस साल से यहां पर आम आदमी पार्टी का शासन है. उन्होंने प्रदूषण को ठीक करने की दिशा में कोई बड़ा कदम नहीं उठाया है.
–
एकेएस/जीकेटी
The post first appeared on .
You may also like
टीम इंडिया से बाहर चल रहे Bhuvneshwar Kumar से जुड़ी बड़ी खबर आई सामने, अचानक मिली कप्तानी
आपकी कार हो सकती है खतरनाक! स्कोडा-वोक्सवैगन की इन गाड़ियों में गंभीर खराबी
महिला क्रिकेट : अन्वेष चटर्जी ने की शानदार गेंदबाजी, सुपर स्ट्रीकर ने जीता मैच
यूएसपीएल सीजन 3: शुभम रंजने होंगे मैरीलैंड मेवरिक्स के कप्तान
अमित शाह ने गोधरा त्रासदी पर बनी फिल्म 'साबरमती रिपोर्ट' की सराहना की