Top News
Next Story
NewsPoint

'मल्लिकार्जुन खड़गे ने माना, कांग्रेस झूठे वादे करती है' : मोहन यादव

Send Push

भोपाल, 2 नवंबर . मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अब तो कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी स्वीकार कर लिया है कि कांग्रेस झूठे वादे करती है.

श्योपुर के विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार रामनिवास रावत के समर्थन में आयोजित सभा में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, “अब तो कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी स्वीकार कर लिया है कि कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं द्वारा झूठे वादे किए जाते हैं. खड़गे ने पार्टी नेताओं को नसीहत देते हुए कहा है कि झूठे वादे कर फंसा देते हो, इससे अब पूरी तरह से स्पष्ट हो चुका है कि कांग्रेस पार्टी और उसके नेता चुनाव के समय वोट लेने के लिए झूठे वादे कर जनता की आंखों में धूल झोंकने का कार्य करते हैं.”

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से वोट लेने के लिए चुनाव के समय जनता से झूठे वादे करती है, फिर चुनाव के बाद पलट जाती है. वहीं भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जो भी गारंटी देती है, उसे जमीन पर उतारने का कार्य करती है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार देश के 11 करोड़ किसानों को हर साल छह हजार रुपये पीएम किसान सम्मान निधि के प्रदान कर रही है. मध्य प्रदेश में लाडली लक्ष्मी योजना हो या लाडली बहना योजना, सभी योजनाएं वित्तीय उपलब्धता को देखते हुए घोषित की जाती है और उसे पूरा भी किया जाता है. भाजपा योजनाओं को जमीन पर उतारने को लेकर कभी झूठ नहीं बोलती.

मुख्यमंत्री ने कहा, “कांग्रेस हमेशा से झूठे वादों का सहारा लेती रही है. कांग्रेस जनता से जो वादा करती है, उसे कभी पूरा नहीं करती है. विपक्षी दलों को सनातन के त्योहार मनाने पर भी आपत्ति होती है. हमारी सरकार ने गोवर्धन पूजा का निर्णय लिया तो विपक्षी दल के नेताओं द्वारा आपत्ति की जा रही है. गोवर्धन और गौ माता की पूजा का विरोध कर रही कांग्रेस 20 साल से मध्य प्रदेश में सत्ता से दूर है. अगर इसी तरह गाय की पूजा का विरोध करती रही तो कभी सत्ता में नहीं आने वाली है.”

विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि भाजपा सरकार गाय को माता और गौ पालकों को भगवान मानती है. विजयपुर विधानसभा का गोरस गांव गिर गायों के लिए वर्षों से प्रसिद्ध है. हमारे यहां से गिर की गाय ले जाकर ब्राजील आज दुनिया का सबसे बड़ा दुग्ध उत्पादक देश बन गया. गिर गाय ने ब्राजील की अर्थव्यवस्था को बहुत सुदृढ़ किया है. कराहल के गोरस गांव को गिर गाय का तीर्थ बनाने का कार्य किया जाएगा.

एसएनपी/एकेजे

The post first appeared on .

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now